×

IPL 2023: ऐसा लगता है कि यह सीजन महेंद्र सिंह धोनी के लिए ही खेला जा रहा है- बोले आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि यह आयोजन महेंद्र सिंह धोनी के लिए किया जा रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - May 24, 2023 2:02 PM IST

नई दिल्ली: आकाश चोपड़ा ने महेंद्र सिंह धोनी और इंडियन प्रीमियर लीग 2023 को एक बड़ी बात कही है. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज चोपड़ा ने मजाक में कहा कि ऐसा लगता है कि यह सीजन महेंद्र सिंह धोनी के लिए ही आयोजित किया गया है. धोनी की टीम ने मंगलवार को गुजरात टाइटंस को हराकर 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई.

चार बार की चैंपियन टीम ने पहले चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 172 रन रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात की टीम 157 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इसके साथ ही चेन्नई ने 15 रन से जीत हासिल की.

अपने यूट्यूब चैनल पर मैच के बारे में बात करते हुए चोपड़ा ने कहा कि धोनी ने जादुई खेल ने चेन्नई को फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ करने में मदद की. उन्होंने कहा, ’14 साल, 10 फाइनल और चार ट्रॉफी. ऐसा लगता है कि IPL में P का अर्थ है पीला. चेन्नई ने एक बार फिर शानदार काम किया और वे एक और एक फाइनल में पहुंच गए. वह एक शानदार टीम है. यह धोनी का जादू है.’

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘यह टीम अलग है. माही का जादू अलग है. ऐसा लगता है कि इस बार पूरा टूर्नमेंट महेंद्र सिंह धोनी के लिए ही आयोजित किया गया है. वे पिछले साल नौवें स्थान पर रहे थे. इस साल लीग चरण में वे दूसरे स्थान पर रहे. और अब वह फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बने हैं. धोनी तुम्हें सलाम, तुम कमाल हो.’

चेन्नई की टीम आईपीएल के 14 सीजन में शामिल रही है. इसमें से वह 10 बार फाइनल में पहुंची है. वह सिर्फ दो बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई. धोनी ने इसके अलावा 2017 में भी फाइनल खेला था. तब वह स्टीव स्मिथ की कप्तानी में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम का हिस्सा थे.

वहीं गुजरात टाइटंस की बात करें तो वह बुधवार को लखनऊ सुपर जायटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले के विजेता से दूसरे क्वॉलिफायर में खेलेगी. यह मुकाबला 26 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस दूसरे क्वॉलिफायर को जीतने वाली टीम 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल में खेलेगी.

TRENDING NOW

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का यह दूसरा सीजन है. पिछली बार भी टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी. इस बार टीम की कोशिश इससे आगे जाने के लिए उसे बुधवार को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से पार पाना होगा.