×

'ऐसा लगता है कि उसे शादी रास आ गई है', मोईन अली ने डेवॉन कॉन्वे की फॉर्म का बताया 'राज'

चेन्नई सुपर किंग्स (Cheteshwar Pujara) के ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे (Dewon Conway) की दिल खोलकर तारीफ की है। कॉन्वे ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। इस पारी की मदद से चेन्नई ने दिल्ली को रविवार को खेले गए मैच में 91 रन के बड़े अंतर...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 9, 2022 3:18 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स (Cheteshwar Pujara) के ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे (Dewon Conway) की दिल खोलकर तारीफ की है। कॉन्वे ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। इस पारी की मदद से चेन्नई ने दिल्ली को रविवार को खेले गए मैच में 91 रन के बड़े अंतर से हराया।

कॉन्वे को फाफ डु प्लेसिस के स्थान पर चेन्नई के दल में शामिल किया गया। डुप्लेसिस इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी को शुरुआती मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके बाद वह अपनी शादी के लिए साउथ अफ्रीका चले गए।

शादी से लौटने के बाद कॉन्वे शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने लगातार तीन हाफ सेंचुरी लगाई हैं। उनकी इस शानदार फॉर्म पर बात करते हुए टीम के सीनियर खिलाड़ी मोईन अली ने कहा कि ऐसा लगता है कि शादी के बाद कॉन्वे की जिंदगी बेहतरी के लिए बदल गई है। ऐसा लगता है कि शादी उन्हें रास आ गई है।

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में इस इंग्लिश क्रिकेटर ने कहा- ‘बेशक, ऐसा लग रहा है कि शादी उन्हें रास आ गई है। वह तब से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो बहुत रन बनाते हैं। वह रन बनाने में माहिर हैं और वह व रुतुराज गायकवाड़ ने वे साझेदारियां करनी शुरू कर दी हैं, जिनकी हमें जरूरत है। वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और उनके पास कई शॉट हैं। यह बहुत अच्छा है और मैं उनके लिए बहुत खुश हूं।’

तीस वर्षीय कॉन्वे ने वापसी के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 85 रन की नाबाद पारी खेली थी और उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक और हाफ सेंचुरी लगाई।

TRENDING NOW

रविवार को डेवन कॉन्वे ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धमाकेदार खेल दिखाया। उन्होंने 87 रन की पारी खेली। उनकी पारी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने 208 रन का स्कोर खड़ा किया। ऋषभ पंत ऐंड कंपनी के लिए इस स्कोर को पार कर पाना शुरू से मुश्किल लग रहा था। टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए। आखिर में वह 117 रन पर ऑल आउट हो गई और चेन्नई ने मुकाबला 91 रन से जीता।