×

रबाडा ने IPL ‘बायो-बबल’ की तुलना ‘लग्जरी युक्त जेल’ से की

25 साल के तेज गेंदबाज ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए आईपीएल में सबसे ज्यादा 30 विकेट अपने नाम किए

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 24, 2020 10:19 AM IST

हाल में आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने बायो बबल को ‘सभी सुविधाओं से युक्त जेल’ बताया है। रबाडा ने सोमवार को जैविक रूप से सुरक्षित बबल की तुलना ‘सभी सुविधाओं से युक्त जेल’ से की जिसमें वह यूएई में आईपीएल के दौरान रहे थे लेकिन साथ ही कहा कि वे कोविड-19 के माहौल में ‘फिर भी भाग्यशाली’ हैं क्योंकि लाखों लोगों ने इस दौरान अपनी जीविका गंवा दी है।

जानें कब और कहां देखें LPL 2020 मैचों के Live Telecast और Streaming

25 साल के तेज गेंदबाज ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए आईपीएल में सबसे ज्यादा 30 विकेट अपने नाम किए जो उप विजेता रही। अब वह एक और ‘बायो-बबल’ में प्रवेश करने को तैयार हैं। टीम शुक्रवार से सफेद गेंद की श्रृंखला के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है।

रबाडा ने श्रृंखला से पूर्व वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘यह काफी मुश्किल हो सकता है। आप बातचीत नहीं कर सकते। आप अपनी ही आजादी में खो जाते हो। यह लगभग सुविधाओं से भरपूर जेल (लग्जरी से युक्त जेल) की तरह है। लेकिन हमें खुद को याद दिलाना होता है कि हम भाग्यशाली हैं।’

मेगा ऑक्शन में इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है CSK, जानें वजह

TRENDING NOW

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के अनुसार उन्होंने कहा, ‘लोगों ने अपनी नौकरी गंवा दी है, लोग इस समय जूझ रहे हैं इसलिए हमें कुछ पैसा बनाने के लिए दिये गए मौके और जो हम करते हैं, वो करने के प्रति शुक्रगुजार होना चाहिए।’