×

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 27 रनों से हराया, जडेजा ने लिया बेहतरीन कैच(वीडियो)

भारत ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - January 29, 2016 6:35 PM IST

रविंद्र जडेजा © Getty Images
रविंद्र जडेजा © Getty Images

भारत ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 27 रनों से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का अंतिम मैच 31 जनवरी को खेला जाएगा। भारत ने इस  मैच में हर विभाग में बढ़िया प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को हराकर ही दम लिया। इससे पहले दिन में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शुरुआती ओवरों में संभलकर बल्लेबाजी की और पहले तीन ओवरों में मात्र 12 रन बनाए। लेकिन चौथे ओवर से धवन का तूफान देखने को मिला और उन्होंने आनन-फानन में रन बटोरना शुरू किए। भारत ने 11 ओवरों में 97 रन जोड़े। धवन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए महज पांच ओवरों में 46 रन जोड़े। मैच का फुल स्कोरकार्ड जानने के लिए क्लिक करें…

इसी बीच शर्मा दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2 चौकों के सहारे 9 गेंदों में 14 रन बनाए और वे एंड्रयु टाय की गेंद पर वॉटसन को कैच देकर आउट हुए। कोहली अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने 33 गेंदों में 59 रन ठोंके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से वॉटसन के अलावा और सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। वॉटसन ने 3 ओवरों में मात्र 17 रन दिए। भारत ने इस तरह 20 ओवरों में एक बार फिर से 3 विकेट पर 184 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।  मैच के लाइव अपडेट पढ़ने के लिए क्लिक करें…

Classic Catch by Ravindra Jadeja

Posted by Cricket Videos on Friday, January 29, 2016

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को फिंच (74) और मार्श(23) ने धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने 9.5 ओवरों में पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े। एक समय ऐसा लग रहा था जैसे मैच हाथ से फिसल जाएगा। लेकिन ऐसा नियति को कतई मंजूर नहीं था। अश्विन ने अपने दूसरे ओवर में आते ही मार्श को पांड्या के हाथों झिलवाया और ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा। इसके बाद पांड्या गेंदबाजी आक्रमण पर आए और उन्होंने नए बल्लेबाज क्रिस लिन को धोनी के हाथों झिलवाते हुए भारत को दूसरी सफलता दिलवाई। धोनी ने यहां पर तुरुप का इक्का फेंका और युवराज को गेंदबाजी आक्रमण पर ले आए।

TRENDING NOW

युवराज ने धोनी के भरोसे पर खरा उतरते हुए खतरनाक ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन भेजा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शेन वॉटसन भारतीय गेंदबाज पर एक दम से बरस पड़े। भारतीय गेंदबाज उनके एकाएक आक्रमण से पूरी तरह से बिलबिला उठे। लेकिन इसी बीच जडेजा गेंदबाजी आक्रमण में लौटे और खतरनाक दिख रहे वॉटसन को अपनी ही गेंद पर लपक कर पवेलियन की राह दिखाई। इसके पहले ऑस्ट्रेलिया पारी संभल पाती की पारी के सोलहवें ओवर में एरन फिंच रन आउट हो गए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के हाथ से मैच पूरी तरह से फिसल चुका था। अंततः ऑस्ट्रेलिया 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सका और भारत ने 27 रनों से जीत की मुहर लगा दी। भारत की ओर से बुमराह और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं अश्विन, युवराज, पांड्या को एक-एक विकेट मिला।