×

जसप्रीत बुमराह के कंधे की चोट से रिकवरी अच्छी - टीम मैनेजमेंट

टीम मैनेजमेंट ने बताया कि कंधे में लगी चोट के बाद बुमराह ने अच्छा रिकवर किया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - March 25, 2019 11:05 AM IST

इंडियन टी20 लीग में मुंबई को अपने पहले मुकाबले में दिल्ली के हाथों हार का सामना करना पड़ा। मैच के दौरान टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे। मैच के बाद टीम मैनेजमेंट ने बुमराह की चोट के जल्दी ठीक होने की बात कही।

टीम मैनेजमेंट ने बताया कि कंधे में लगी चोट के बाद बुमराह ने ”अच्छा रिकवर” किया है।

पढ़ें:- बुमराह हुए चोटिल, विश्‍व कप के मद्देनजर बढ़ सकती हैं टीम की मुसीबतें

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रविवार को दिल्ली के खिलाफ इंडियन टी20 लीग मैच के दौरान चोट लगी जिसके बाद मुंबई के फिजियो उन्हें मैदान से बाहर ले गए। बुमराह की चोट के बाद विश्व कप के लिए जाने वाली भारतीय टीम की चिंता बढ़ गई थी। वह टीम के मुख्य गेंदबाज हैं।

दिल्ली की पारी की अंतिम गेंद पर रिषभ पंत के शॉट को रोकने के प्रयास में उन्हें चोट लगी जिसके बाद इस तेज गेंदबाज को बायां कंधा पकड़कर दर्द में कराहते हुए देखा गया।

पढ़ें:- पंत की आतिशी पारी, दिल्ली की तरफ से जड़ा दूसरा तेज अर्धशतक

पंत ने बुमराह की ओर शॉट खेला जिसे उन्होंने गोता लगाते हुए रोक तो दिया लेकिन इस दौरान उनके कंधे में चोट लग गई। इंग्लैंड में लगभग दो महीने बाद शुरू होने वाले विश्व कप में बुमराह को भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

TRENDING NOW

बुमराह के चोटिल होने के तुरंत बाद मुंबई के फिजियो मैदान पर आए और बुमराह को बाहर ले गए जो काफी दर्द में लग रहे थे। इसके बाद मुंबई के लिए वह बल्लेबाजी करने भी मैदान पर नहीं उतरे थे।