×

फैंस को लगा बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह

भारतीय फैंस को बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - February 12, 2025 12:03 AM IST

Jasprit Bumrah Injury Update: चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं इस पर बड़ी अपडेट सामने आ गई है. टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर निकलकर सामने आई है. दरअसल, जसप्रीत बुमराह इंजरी से रिकवर नहीं कर पाए हैं और वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर गए हैं.

बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की खेल एवं चिकित्सा विज्ञान टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जसप्रीत बुमराह के चयन पर फैसला करने की जिम्मेदारी अजीत अगरकर पर छोड़ दी थी. अब चयनकर्ताओं ने बड़ा फैसला करते हुए यह जानकारी साझा की है कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होंगे.

बुमराह का बाहर होना बड़ा झटका

भारतीय टीम को जसप्रीत के बाहर होने से बड़ा झटका लगा है. बुमराह टीम के गेंदबाज आक्रमण की सबसे मजबूत हथियार थे. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में इस दिग्गज गेंदबाज की कमी टीम को काफी खलेगी. बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्र्रॉफी के दौरान इंजर्ड हुए थे. फैंस हालांकि उम्मीद कर रहे थे कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चोट से उबर जाएंगे हालांकि ऐसा नहीं हो सका और बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया है.

हर्षित राणा बने रिप्लेसमेंट

जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है. बुमराह की जगह हर्षित राणा को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में शामिल किया गया है. ऐसे में हर्षित के करियर के लिए यह काफी बड़ा मौका होगा. हर्षित इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं. उन्होंने वनडे सीरीज के पहले मैच में ही डेब्यू किया था और शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके थे.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का अपडेटेड स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.

TRENDING NOW

नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व : यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे. (ये खिलाड़ी आवश्यकता होने पर दुबई रवाना होंगे.)