×

जसप्रीत बुमराह को कप्तानी के पीछे नहीं भागना चाहिए, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने दी पेसर को सलाह

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सलाह दी है कि वह कप्तान के पीछे नहीं भागें.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - August 21, 2024 8:59 AM IST

नई दिल्ली: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम इंडिया की कप्तानी (India Captain) के दावेदारों में शामिल किया जाता है. हालांकि सरहद पार से उन्हें सलाह मिली है कि बुमराह को कप्तानी के पीछे नहीं जाना चाहिए. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली (Basit Ali) ने कहा कि बुमराह को कप्तान के भूमिका के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए. बासित अली ने यह बात बुमराह के पिछले महीने दिए उस बयान के जवाब में आई है कि जिसमें उन्होंने कहा था कि गेंदबाज स्मार्ट कप्तान बनते हैं. बुमराह ने कहा था कि गेंदबाज कप्तानी की भूमिका में बिलकुल परफेक्ट हो सकते हैं. इसके लिए उन्होंने कपिल देव और इमरान खान का उदाहरण दिया था. ये दोनों तेज गेंदबाज कप्तान के रूप में कामयाब रहे थे. बासिल अली ने कहा था कपिल देव और इमरान खान अपने ऑलराउंड काबिलियत के चलते ही कामयाब हो पाए. और साथ ही यह भी कहा कि बुमराह को सिर्फ गेंदबाजी पर फोकस करना चाहिए.

अपने यूट्यूब चैनल पर बासित अली ने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह के बयान के बारे में कहें तो यह कुछ ऐसा है जैसा बाबर आजम कप्तानी को पसंद करते हैं. मेरी राय में उन्हें (बुमराह) कप्तानी के पीछे नहीं भागना चाहिए. वह टॉप-क्लास गेंदबाज हैं. और उन्हें सिर्फ उसी पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कपिल देव और इमरान खान का उदाहरण दिया. हालांकि वे ऑलराउंडर थे और इसी वजह से वह कामयाब कप्तान थे. उन्हें कप्तान तब नहीं बनाया गया जब वे टीम में बतौर गेंदबाज के तौर पर टीम में आए थे. यह गेंदबाज और ऑल-राउंडर के बीच अंतर है.’

बुमराह फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ब्रेक पर हैं. वह भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं. लेकिन यह भी उम्मीद की जा रही है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्हें आराम दिया जा सकता है. भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से हो रहा है. बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी की थी.

बासित अली ने हालांकि यह भी माना पैट कमिंस जैसे पेसर भी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस बात की हल्की सी उम्मीद है कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भारत की कप्तानी कर सकते हैं.

पीठ की चोट से उबरने के बाद बुमराह ने 2023 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी की थी. उन्होंने इस सीरीज में भारत की कप्तानी की और 2-0 से जीत हासिल की है.

TRENDING NOW

अली ने कहा, ‘उन्होंने पैट कमिंस के बारे में बात की. हां, कमिंस एक अच्छे कप्तान हैं. लेकिन ऐसे बहुत कम तेज गेंदबाज हैं जो अच्छे कोच या कप्तान बन सकते हैं. बुमराह को मेरी शुभकामनाएं. इस बात की उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है.’