×

Rahul Dravid: जय शाह और राहुल द्रविड़ की मुलाकात, अमेरिका में 2 घंटे तक हुई बात

जय शाह ने राहुल द्रविड़ के साथ मुलाकात की. इस बैठक में माना जा रहा है कि एशिया कप और वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - August 17, 2023 8:27 AM IST

एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. कोच राहुल द्रविड़ के लिए ये दोनों टूर्नमेंट बहुत अहम हैं. राहुल का कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो रहा है. क्या उन्हें दूसरा कार्यकाल मिलेगा यह बाद का सवाल है. फिलहाल दो बड़ी चुनौतियां बतौर कोच राहुल के सामने हैं. इन्हीं दो बड़े टूर्नमेंट से पहले टीम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने राहुल द्रविड़ से मुलाकात की. यह मुलाकात संयुक्त राज्य अमेरिका के मियामी में हुई थी.

अमेरिका में हुई बैठक

पहली नजर में आप इसे बीसीसीआई अधिकारी और कोच के बीच एक नियमित बातचीत के तौर पर देख सकते हैं. लेकिन असल में सात समुंदर पार हुई इस बैठक के कई मायने हैं. यह मीटिंग वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज के आखिरी दो मैचों से पहले हुई. ये मैच फ्लोरिडा में 12 और 13 अगस्त को खेले गए थे.

द्रविड़ गए जय शाह से मिलने

क्रिकबज की खबर के मुताबिक यह बैठक करीब दो घंटा चली. जय शाह जिस होटल में ठहरे थे उसी होटल में यह बैठक हुई. भारतीय टीम मियामी के मैरियट होटल में ठहरी हुई थी. लेकिन द्रविड़ को बीसीसीआई सचिव से मिलने के लिए जाना पड़ा. जय शाह की यह निजी यात्रा थी. भारत के खिलाफ पांचवें टी20 के दौरान जय शाह को टीवी पर भी देखा गया था.

वर्ल्ड कप जीतने की चाह

इस बैठक की अहमियत को कम करके नहीं देखना चाहिए. यह बैठ एशिया कप और वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले हुई है. यानी इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इसमें इन अहम टूर्नमेंट के लिए योजना, रणनीति पर चर्चा हुई हो. हालांकि इस बैठक में बिलकुल सटीक क्या बात हुई इसका खुलासा नहीं हो पाया है. इस बीच सवाल यह भी उठा है कि क्या कोचिंग स्टाफ में किसी को जोड़ा जा सकता है. हालांकि एशिया कप के कैंप में कोई टीम के साथ जुड़ेगा इस बात की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. 23 अगस्त से बेंगलुरु में टीम का कैंप लग रहा है.

कहा जा रहा है कि शाह ने कहा है कि बीसीसीआई की दिल से चाहता है कि भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया जीत हासिल करे.

टीम प्रबंधन की रणनीति पर सवाल

हालांकि हाल के वक्त में भारतीय टीम प्रबंधन की रणनीति की खूब आलोचना हुई है. भारतीय टीम ने टीम और बल्लेबाजी क्रम को लेकर कई प्रयोग किए. कई पूर्व क्रिकेटर्स ने इस पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि टीम में निरंतरता होनी चाहिए. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के एक मैच में रोहित शर्मा को नंबर सात पर बल्लेबाजी के लिए भेजा. वहीं विराट कोहली को तो बैटिंग का मौका ही नहीं मिला. वहीं बाकी के दो मैचों में रोहित और विराट को प्लेइंग इलेवन में शामिल ही नहीं किया गया. वेंकटेश प्रसाद जैसे पूर्व क्रिकेटर भी राहुल द्रविड़ और टीम प्रबंधन के इन फैसलों पर सवाल उठा चुके हैं.

TRENDING NOW

बुमराह, राहुल और अय्यर पर सवाल

एशिया कप की टीम अभी तय नहीं हुई है. सिलेक्टर्स अभी जसप्रीत बुमराह की मैच फिटनेस पर नजर रखेंगे. बुमराह आयरलैंड दौरे पर तीन टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने गई भारत की युवा टीम के कप्तान हैं. इसके साथ ही केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की उपलब्धता को लेकर भी अभी कुछ साफ तौर पर सामने नहीं आया है. एनसीए के मैनेजर्स की ओर से सिलेक्टर्स को कुछ नहीं बताया गया है. इन प्लेयर्स को अभी एनसीए की ओर से आधिकारिक अप्रूवल मिलना बंद है.