×

भारतीय टीम के इस 'रिकॉर्डधारी' खिलाड़ी के लिए आई बहुत बुरी खबर

जयंत यादव के पिता का दिल्ली में निधन हो गया

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - August 4, 2017 10:09 AM IST

जयंत यादव और विराट कोहली © AFP
जयंत यादव और विराट कोहली © AFP

भारतीय टीम के उभरते हुए क्रिकेटर जयंत यादव के लिए बहुत बुरी खबर है। दरअसल, जयंत यादव के पिता का देहांत हो गया है। जयंत के पिता जय सिंह ने दिल्ली में अपनी आखिरी सांस ली। जय सिंह रणजी क्रिकेटर भी रह चुके थे। योगेंद्र यादव जो कि जय सिंह के भाई हैं उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। योगेंद्र ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”इस बात की जानकारी देते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे भाई का देहांत हो गया है। जय सिंह रणजी क्रिकेटर रह चुके हैं और वो जयंत यादव के पिता हैं।” ये भी पढ़ें: विराट कोहली की ‘कमजोरी’ पर ब्रेट ली ने दिया बड़ा बयान


जयंत के पिता का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है। आपको बता दें कि जयंत यादव की मां का पहले ही निधन हो चुका है। हालांकि बाद में जयंत के पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। जयंत यादव भारत के ऐसे पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने 9वें नंबर पर खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में शतक ठोका है। जयंत भारतीय टीम के उभरते हुए ऑलराउंडर हैं। जयंत ने भारत की तरफ से 4 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान जयंत ने 45.60 की औसत के साथ 228 रन बनाए हैं। जयंत के नाम 1 शतक और 1 अर्धशतक है। जयंत का सर्वोच्च स्कोर 104 रन रहा है। इसके अलावा जयंत ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्होंने 4 मैचों में 11 विकेट झटके हैं।

TRENDING NOW

आपको बता दें कि फिलहाल भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर है। दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक ठोके। चेतेश्वर पुजारा ने अपने 50वें टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी की और साथ ही उन्होंने अपने 4,000 रन भी पूरे कर लिए। भारतीय टीम पहला टेस्ट जीत चुकी है और टीम का इरादा दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज जीतने का होगा।