×

Jaydev Unadkat: जयदेव उनादकट ने रचा इतिहास, 88 साल में पहली बार हुआ यह कारनामा

रणजी ट्रोफी के इतिहास में पहली बार पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले बोलर बन गए हैं जयदेव उनादकट

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - January 3, 2023 11:34 AM IST

जयदेव उनादकट ने साल 2022 का अंत यादगार तरीके से किया. 12 साल बाद उन्हें भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला. वहीं 2023 की शुरुआत उन्होंने कमाल तरीके से की. रणजी ट्रोफी में वापसी करते हुए पहले ही ओवर में उन्होंने राजकोट में दिल्ली के खिलाफ हैटट्रिक ली.

सौराष्ट्र के कप्तान ने दिल्ली के ध्रुव शौरी, वैभव रावल और यश ढुल को मैच की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर आउट किया. दिल्ली के कप्तान यश ढुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रणजी ट्रोफी के इतिहास में मैच के पहले ओवर में ली गई पहली हैट्रिक है. इससे पहले साल 2017-18 में कर्नाटक के पेसर विनय कुमार ने पहले और तीसरे ओवर में हैट्रिक पूरी की थी.

अपने दूसरे ओवर के अंत में उनादकट ने दो विकेट और हासिल किए और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21वीं बार पारी में पांच विकेट पूरे किए. उन्होने ललित यादव को चौथी गेंद पर जीरो पर आउट किया. दिल्ली का स्कोर उस समय छह रन पर पांच विकेट था. उनादकट ने 2 ओवर में पांच रन देकर पांच विकेट लिए.

उनादकट के विकेटों में पहला विकेट शौरी का था. उनके लिए यह सीजन शानदार रहा है. उन्होंने इस सीजन में अभी तक छह पारियों में 144.75 के औसत से 579 रन बनाए थे.

नॉकआउट में जगह बनाने के लिहाज से सौराष्ट्र के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी है. तीन मैच बाद वह ग्रुप बी में 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने एक मैच जीता है और दो ड्रॉ रहे हैं. मुंबई और महाराष्ट्र की टीमें पहले और दूसरे स्थान पर हैं.

TRENDING NOW

उनादकट इन दिनों बहुत शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने बीते महीने विजय हजारे ट्रोफी में सौराष्ट्र के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. 10 मैचों में उनके नाम 19 विकेट थे. उनका इकॉनमी 3.33 का रहा था. इसके बाद उन्हें मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला. उन्होंने यहां अपना पहला टेस्ट विकेट हासिल किया. भारत ने यह टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की.