×

12 साल, 118 टेस्ट बाद टेस्ट टीम में जयदेव, गावस्कर ने की दिल खोलकर तारीफ

जयदेव उनादकट 12 साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. साल 2010 में उन्होंने डेब्यू किया था और उसके बाद अब वापसी की है. सुनील गावसकर इससे बहुत खुश हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - December 22, 2022 9:40 AM IST

ढाका: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ ढाका टेस्ट में अपनी टीम में एक बदलाव किया है. बीते मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे कुलदीप यादव को ड्रॉप कर दिया गया है. उनके स्थान पर जयदेव उनादकट पर शामिल किया गया. यादव को बाहर करने पर हालांकि सुनील गावस्कर काफी निराश नजर आए लेकिन इसके साथ ही जयदेव की लंबे वक्त बाद टीम इंडिया में वापसी पर वह काफी खुश भी दिखे.

जयदेव उनादकट ने साल 2010 में अपना पिछला टेस्ट मैच खेला था. वह अभी तक उनके करियर का एकमात्र टेस्ट मैच था. उस मैच में उन्होंने 101 रन दिया था लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. इसके बाद उन्हें टेस्ट मैच खेलने का मौका 2022 मिला. इस बीच उन्होंने सात वनडे इंटरनैशनल और 10 टी20 इंटरनैशनल मुकाबले खेले. लेकिन टेस्ट मैच देखने का ख्वाब उन्होंने नहीं छोड़ा. और आखिर इसके बाद 118 टेस्ट मैच बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई.

सुनील गावस्कर ने जयदेव की तारीफ की. उन्होंने कहा कि जयदेव की टेस्ट क्रिकेट में इतने लंबे समय बाद वापसी यह दिखाती है कि अगर आप लगातार मेहनत करें तो परिणाम जरूर मिलता है.

गावस्कर ने कहा, ‘जयदेव ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना कभी नहीं छोड़ा. उन्होंने लगातार मेहनत की. वह लगे रहे और खुद में सुधार करते रहे. घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया. इससे यह भी संदेश जाता है कि आपकी मेहतन का फल जरूर मिलता है.’

जयदेव की गेंदबाजी के बारे में गावस्कर ने कहा, ‘वह काफी लंबे हैं. मैंने आज उन्हें ध्यान से देखा. सुबह नाश्ते के वक्त जब वह आए तो मेरी नजर पड़ी. असल में कोई भी साढे पांच फीट से ज्यादा होता है तो मुझे लंबा लगता है. लेकिन सही मायनों में अगर वह अपनी लंबाई का फायदा सही तरह से उठा पाए और लेंथ पर पड़ने के बाद गेंद को अतिरिक्त उछाल दे पाए तो बहुत अच्छा होगा.’

जयदेव उनादकट ने 96 फर्स्ट क्लास मैचों में 353 विकेट लिए हैं. उनकी कप्तानी में सौराष्ट्र ने पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था.

TRENDING NOW

बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन
नजमुल हुसैन शंतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद