×

स्टीव स्मिथ की कप्तानी के बड़े प्रशंसक हैं जयदेव उनादकट

भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट आईपीएल में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - April 22, 2020 10:10 AM IST

भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने कहा है कि वो अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं कि करियर की शुरुआत में ही स्टीव स्मिथ जैसे स्टार बल्लेबाज की कप्तानी में खेल सके। स्मिथ जब 2017 में पुरानी आईपीएल टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के कप्तान थे तभी उनादकट ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की कप्तानी में आईपीएल में खेला था। उनका ये सीजन शानदार रहा था।

स्मिथ आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के भी कप्तान हैं और उनादकट भी इस टीम के सदस्य हैं। दोनों ने 2018 सीजन में रॉयल्स के लिए एक साथ खेला था।

रॉयल्स के अपने साथी ईश सोढ़ी के साथ बातचीत में बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा, “मैं इस बात का शुक्रगुजार हूं कि ये मेरे करियर में तब हुआ जब मैं अपनी पहचान बनाने की जद्दोजहद में लगा था। मुझे अपने आप में विश्वास था लेकिन आप जानते हैं कि कप्तान का आप में विश्वास हो ये कितना जरूरी है। ये 2017 सीजन में हुआ। मैं उनकी कप्तानी का बड़ा प्रशंसक हूं और उनकी बल्लेबाजी का भी।”

2018 में रॉयल्स के साथ खेलते हुए उनादकट ने इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, जॉस बटलर और जोफ्रा आर्चर के साथ भी समय बिताया है। उनादकट ने बताया कि उन्होंने इन सभी से क्या सीखा और साथ ही वो जब हताश हुए थे तब स्टोक्स ने कैसे उन्हें प्रेरित किया था।

TRENDING NOW

बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने कहा, “ये लोग सिर्फ मैदान पर ही अच्छे नहीं है यह लोग ड्रेसिंग रूम में भी जिंदादिली से रहते हैं। मैं बटलर और स्मिथ से बात करता था। मैंने स्टोक्स से भी बात की है। जब मैं अपने खेल को लेकर हताश था तब स्टोक्स मेरे पास आए और एक सलाह दी। आर्चर ने भी मेरी काफी मदद की और अपनी मानसिकता के बारे में बताया।”