×

समरसेट के लिए टी-20 ब्‍लास्‍ट में खेलेंगे वेस्‍टइंडीज के पेसर जेरोम टेलर

वेस्‍टइंडीज के तेज गेंदबाज जेरोम टेेेेलर ने 30 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 33 विकेट लिए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - July 21, 2018 1:51 PM IST

वेस्‍टइंडीज के तेज गेंदबाज जेरोम टेलर काउंटी क्‍लब समरसेट के साथ जुड़ गए हैं। टेलर टी-20 ब्‍लास्‍ट टूर्नामेंट के बाकी बचे मुकाबलों में समरसेट के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/wriddhiman-sahas-injury-fiasco-explained-728002″][/link-to-post]

जमैका के 34 साल के इस तेज गेंदबाज ने 30 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 33 विकेट लिए हैं। टेलर इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में और कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं।

टेलर सर्रे के खिलाफ 27 जुलाई को द ओवल में खेले जाने वाले मुकाबले में उतरेंगे।

समरसेट क्‍लब के क्रिकेट डायरेक्‍टर एंडी हुर्रे ने कहा, ‘ हम उच्‍च स्‍तरीय खिलाड़ी को अपने साथ जोड़कर काफी खुश हैं। उम्‍मीद है कि उनका अनुभव टीम के काम आएगा। उनके पास टी-20 इंटरनेशनल मैचों में खेलने का अनुभव है। गेंद से वो बेहतर करने में माहिर हैं। नई गेंद और पुरानी गेंद से भी वो गेंद के साथ अपनी कला दिखाने को आतुर होंगे।’

TRENDING NOW

टी-20 ब्‍लास्‍ट में वो साउथ डिविजन में छठे नंबर पर हैं। समरसेट ने अब तक चार मैच खेले हैं जिसमें उसे दो में जीत मिली है जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है। पिछली गर्मियों में टेलर ने अपने छोटे स्‍पैल में हैट्रिक ली थी। उन्‍होंने यह उपलब्धि एसेक्‍स के खिलाफ वनडे कप मैच में हासिल की थी।