×

झूलन गोस्वामी CPL में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की मेंटोर नियुक्त

टीकेआर महिला टीम 22-27 अगस्त तक चार लीग मैच (बारबाडोस रॉयल्स और गुयाना अमेज़न वारियर्स के विरुद्ध) खेलेगी. फाइनल 29 अगस्त को तारौबा में ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 13, 2024 2:11 PM IST

नई दिल्ली। भारत की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी महिला कैरेबियाई प्रीमियर लीग से पहले ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) की मेंटोर बन गई हैं. अपने दो दशक के कैरियर में झूलन ने 355 विकेट लिये । उन्होंने 2022 में खेल को अलविदा कहा.

टीकेआर की कप्तान स्टार हरफनमौला डिएंड्रा डोटिन हैं जिनकी कप्तानी में टीम ने 2021 में पहला सत्र जीता था. झूलन ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘इतनी शानदार टीम से जुड़ना गर्व की बात है. नाइट राइडर्स ने इतना शानदार प्रदर्शन किया है और टीकेआर महिला टीम से जुड़ना शानदार है. केकेआर प्रबंधन को इसके लिये धन्यवाद. ’’

टीकेआर टीम में जेमिमा रौड्रिग्स, मेग लानिंग, जेस जोनासेन और शिखा पांडे जैसे खिलाड़ी भी हैं. टीकेआर को चार लीग मैच 22 से 27 अगस्त तक खेलने हैं. फाइनल 29 अगस्त को तारोबा में खेला जायेगा.

टीकेआर में गोस्वामी के शामिल होने पर नाइट राइडर्स समूह के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, “झूलन गोस्वामी खेल की एक महान खिलाड़ी हैं और हम टीकेआर महिला टीम के मेंटर के रूप में उनके शामिल होने से बहुत खुश हैं. टीकेआर एक बहुत ही गौरवशाली टीम है, जिसने पिछले 10 वर्षों में पुरुष और महिला टीमों के बीच पांच चैंपियनशिप खिताब जीते हैं.”


WCPL 2024 के लिए टीकेआर महिला टीम:

रिटेन किए गए कैरेबियाई खिलाड़ी: डिएंड्रा डॉटिन (कप्तान), किसिया नाइट (विकेट कीपर), शमिला कॉनेल, जैदा जेम्स, समारा रामनाथ;

नए खिलाड़ी: मेग लैनिंग, जेमिमा रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, शिखा पांडे;

TRENDING NOW