महिला क्रिकेट में निवेश का ये सही समय: झूलन गोस्वामी
टीम इंडिया की तेज गेंदबाज का मानना कि अब महिला क्रिकेट का नया सफर शुरू होगा।
आईसीसी महिला विश्व कप की उप-विजेता भारतीय टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने आज मीडिया से बातचीत में कहा कि भारतीय महिला टीम के अब तक के सफर को देखते हुए लग रहा है कि यह खेल को आगे ले जाने का बिल्कुल सही समय है। झूलन ने लंदन में एएनएम समाचार चैनल से बातचीत में कहा, "यह महिला क्रिकेट में निवेश करने का सही समय है।" उन्होंने कहा, "मैं यहां से महिला क्रिकेट में नया उदय देखती हूं। इस समय महिला क्रिकेट सही राह पर है और यहां से एक नए सफर की शुरुआत होगी।"
झूलन ने लॉर्ड्स में रविवार को खेले गए फाइनल मैच में 23 रन देकर तीन विकेट लेते हुए इंग्लैंड को 228 रनों पर सात विकेट पर ही सीमित कर दिया था। लेकिन भारत इस आसान से लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाया और नौ रनों से मैच गंवा बैठा। इंग्लैंड की अन्या श्रबसोल ने आखिरी ओवरों में लगातार अंतराल पर विकेट लेकर भारत के मुंह से जीत छीन ली। छह विकेट चटकाने वाली अन्या प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। [ये भी पढ़ें: डीएसपी बनेंगी टीम इंडिया की हरमनप्रीत कौर]
झूलन ने कहा, "मैं मैच के बारे में बात नहीं करना चाहती। हमें चारों ओर से सराहाना मिल रही है, यह हमारे लिए अच्छा अहसास है। लेकिन अगर हम फाइनल जीत जाते तो बात अलग होती। हम जिस तरह से फाइनल हारे, उससे हम दुखी हैं। अगली बार हम अच्छा करने की कोशिश करेंगे।" झूलन ने ये भी कहा कि इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और सभी को अपने आप पर गर्व करना चाहिए।
COMMENTS