×

WI VS ENG: जो रूट ने तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि

जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अर्धशतक जड़ा. इस पारी से उन्होंने दिग्गज ब्रायन लारा के टेस्ट में सर्वाधिक रन के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 27, 2024 6:26 PM IST

बर्मिंघम. इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के नाम टेस्ट क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में जो रूट ने अर्धशतकीय पारी खेली, इसके साथ ही अब वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया.

जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 14 रन बनाते ही ब्रायन लारा (11953 रन) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. जो रूट ने टेस्ट करियर का 63वां शतक भी लगाया. दूसरे दिन के खेल के लंच तक इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज की पहली पारी 282 रन के जवाब में पांच विकेट पर 157 रन बनाए हैं. जो रूट 58 रन और बेन स्टोक्स 48 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन तेंदुलकर ने 15921 रन बनाए हैं. 13378 रन के साथ रिकी पोटिंग दूसरे 13289 रन के साथ जैक कैलिस तीसरे नंबर पर हैं. जो रूट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 12 हजार रन

जो रूट टेस्ट क्रिकेट में 12 हजार रन बनाने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज भी बने हैं. इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में एलिस्टर कुक के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर – 15,921 (329 पारियां)

रिकी पोंटिंग – 13,378 (287 पारियां)

जैक्स कैलिस – 13,289 (280 पारियां)

राहुल द्रविड़ – 13,288 (286 पारियां)

एलिस्टर कुक – 12,472 (291 पारियां)

कुमार संगकारा – 12,400 (233 पारियां)

जो रूट – 12,000* (261 पारियां)

TRENDING NOW

ब्रायन लारा- 11953 (232 पारियां)