×

रूट और बेलिस ने ‘फिक्सिंग’ के दावों को हास्‍यास्‍पद करार दिया

जो रूट बोले- हमें हेडिंग्ले में जीत दर्ज करने पर ध्यान देना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 27, 2018 9:58 PM IST

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और तत्कालीन कोच ट्रेवर बेलिस ने टीम पर 2016 में भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में फिक्सिंग करने के आरोपों को ‘अपमानजनक ’ बताया है।

पाकिस्तान से लॉडर्स मैदान पर नौ विकेट की करारी शिकस्त के बाद रूट ने अल जजीरा टीवी चैनल पर प्रसारित हुए स्पॉट फिक्सिंग से जुड़े कार्यक्रम पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘मुझे पता है एक डॉक्यूमेंट्री बनी है और यह ‘अपमानजनक’है कि हमारे खिलाड़ियों पर आरोप लगाए गए हैं।’

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-ms-dhoni-sets-new-stumping-record-goes-past-robin-uthappa-716289″][/link-to-post]

उन्होंने कहा,‘खिलाड़ियों के लिए इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं हैं, हमें हेडिंग्ले में जीत दर्ज करने पर ध्यान देना है।’मैच के बाद एक अन्य संवादादाता सम्मेलन में रूट ने इन आरोपों को ‘हास्यास्पद’करार दिया।

बेलिस ने भी स्काई स्पोर्टस से बातचीत में ऐसी ही प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा,‘ मुझे पता था एक डॉक्यूमेंट्री आ रही है। मुझे नहीं पता कि इसमें क्या हैं। मैंने इसे देखा नहीं है। लेकिन मैं वहां (चेन्नई टेस्ट) था और मैं यही कह सकता हूं कि यह काफी अपमानजनक है।’

TRENDING NOW

गौरतलब है कि लॉडर्स टेस्‍ट में पाक के खिलाफ इंग्‍लैंड की टीम खेल के तीनों विभागों में अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। मेजबान टीम पहली पारी में 184 रन पर ही सिमट गई थी। पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाजों में दोनों पारियों में बेहतरीन गेंदबाजी की।