×

ECB के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल हुए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने हाल में संपन्न एशेज सीरीज में 22 विकेट अपने नाम किए थे

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Sep 20, 2019, 06:09 PM (IST)
Edited: Sep 20, 2019, 06:09 PM (IST)

युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के विश्व कप और एशेज में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड ने उन्हें टेस्ट और सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया है।

पढ़ें: प्रियांक पांचाल ने जड़ा शतक, ड्रॉ हुआ दूसरा मैच

विश्व कप के सफल अभियान में इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले 24 वर्षीय आर्चर ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में 20.27 की औसत से 22 विकेट लिए।

बारबाडोस में जन्में आर्चर ने पिछले साल इंग्लैंड की तरफ से खेलने का अधिकार हासिल किया था। वह उन दस खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें 2019-20 सत्र के लिये टेस्ट अनुबंध दिया गया है। इन खिलाड़ियों में सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स भी शामिल हैं जिन्होंने एशेज में अच्छा प्रदर्शन किया था।

पढ़ेें: सरफराज अहमद को टेस्ट टीम की कप्तानी नहीं करनी चाहिए: शाहिद आफरीदी

TRENDING NOW

स्पिनर मोइन अली और आदिल राशिद को टेस्ट अनुबंध से बाहर कर दिया गया लेकिन वे सीमित ओवरों के अनुबंध में शामिल 12 खिलाड़ियों में बने हुए हैं।