×

'अगर स्मिथ को आउट नहीं कर पाए तो बाकी 10 बल्लेबाजों को आउट कर देंगे'

लॉर्ड्स टेस्ट में जोफ्रा आर्चर की बाउंसर पर घायल होकर स्टीव स्मिथ लीड्स टेस्ट से बाहर हो गए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 30, 2019 5:34 PM IST

रोमांचक लीड्स टेस्ट में हिस्सा ना ले पाए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ से जब पूछा गया कि वो चौथे एशेज टेस्ट में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का सामना करने के लिए तैयार हैं ना नहीं, तो स्मिथ ने सीधे सीधे जवाब दिया कि आर्चर उन्हें आउट नहीं कर पाए थे, ऐसे में उनके पास आर्चर का सामना करने से डरने की कोई वजह नहीं है।

इंग्लिड ऑलराउंडर ने स्मिथ के इस बयान पर जवाब दिया है। आर्चर ने कहा, “अगर हम उसे आउट नहीं कर पाते हैं तो 10 और खिलाड़ी हैं, हम उन्हें आउट कर देंगे और अगर वो 40 (रन) पर टिका है, तो उसकी टीम को खास मदद नहीं मिलेगी। वो अकेले सब कुछ नहीं कर सकता है।”

मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले आर्चर ने तीसरे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की ‘खराब’ स्लेजिंग के बारे में भी बात की। आर्चर ने बताया कि लीड्स टेस्ट के आखिरी सेशन में जब वो आउट हुए तो उन्हें स्लेजिंग का सामना करना पड़ा।

‘स्टीव स्मिथ की वापसी तय, इसलिए किसी को बाहर बैठना होगा’

हालांकि आर्चर के मुताबिक ये बेहद खराब स्लेजिंग थी। उन्होंने कहा, “ये खराब बातचीत थी। चिंता करने जैसी कोई बात नहीं। इससे मुझे हंसी आई। शायद टिम पेन या मैथ्यू वेड में से किसी ने कहा था ‘बढ़िया शॉट खेला जॉफ’। आपको कभी भी आत्मसंतुष्ट नहीं होना चाहिए … भीड़ शांत होने लगी थी, उन्हें लगा कि हम घबरा गए हैं।”

TRENDING NOW

इंग्लैंड टीम ने बेन स्टोक्स की शतकीय पारी की मदद से लगभग हारा हुआ लीड्स टेस्ट मैच एक विकेट के अंतर से जीता और सीरीज में 1-1 से बराबरी की। 4 सितंबर से होने वाले चौथे टेस्ट में दोनों ही टीमों के सामने बढ़त बनाने का मौका होगा।