×

IPL 2023: जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड से हड़पने की तैयारी में मुंबई इंडियंस, जानें पूरा मामला

जोफ्रा आर्चर 2022 से मुंबई इंडियंस के साथ है. IPL की सबसे सफल फ्रैंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 8 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 11, 2023 8:15 PM IST

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को कथित तौर पर मुंबई इंडियंस की ओर से एक मिलियन डॉलर की फुल टाइम डील की पेशकश की गई है. अगर आर्चर ये डील साइन कर लेते हैं तो फिर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को नेशनल टीम में आर्चर को शामिल करने के लिए मुंबई इंडियंस से इजाजत लेनी होगी.

डेली मेल की रिपोर्ट में कहा गया है कि 5 बार की IPL चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इंग्लैंड के पेसर आर्चर को एक बड़ा ऑफर दिया है. इस ऑफर को कबूल करने के बाद आर्चर की इंग्लैंड टीम से खेलने की बाध्यता खत्म हो जाएगी और वह पूरे साल IPL समेत दुनियभर के अलग-अलग टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी के लिए खेल सकेंगे. अगर ऐसा होता है तो आर्चर के एशेज में खेलने का फैसला भी मुंबई इंडियंस ही करेगा.

 

इससे पहले भी इंग्लिश मीडिया में कई रिपोर्ट्स ऐसी आ चुकी है जिसमें दावा किया गया था कि टॉप इंग्लिश क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग टीमों के साथ फुल टाइम कॉन्ट्रेक्ट स्वीकार करने के लिए अपने केंद्रीय या काउंटी कॉन्ट्रेक्ट को छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. द टाइम्स ने पिछले महीने अपनी एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी थी.

रिपोर्ट में कहा गया था कि कुछ अंतरराष्ट्रीय स्टार सहित कम से कम 6 इंग्लिश खिलाड़ियों से आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों ने संपर्क किया था और पूछा था कि क्या वे ईसीबी और इंग्लिश काउंटी के बजाय एक भारतीय टीम के साथ मुख्य कॉन्ट्रेक्ट साइन करने के इच्छुक हैं? इस तरह की कई रिपोर्टस सामने आने के बाद आशंका जताई जाने लगी है कि क्या यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अंत की शुरुआत है?

TRENDING NOW

गौरतलब है कि आर्चर 2022 से मुंबई इंडियंस के साथ है. IPL की सबसे सफल फ्रैंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 8 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. हालांकि चट के कारण आर्चर IPL 2022 में शिरकत नहीं कर पाए थे. इस सीजन भी आर्चर को ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला और टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा.