×

Jonny Bairstow: 'बैडलक जॉनी', बेयरस्टो ने ऑस्ट्रेलिया के धागे खोल दिए पर सेंचुरी से सिर्फ एक रन चूके

जॉनी बेयरस्टो 99 पर नाबाद रहे. वह टेस्ट क्रिकेट में 99 पर नॉट आउट रहने वाले 7वें बल्लेबाज हैं. वह इंग्लैंड के तीसरे बल्लेबाज हैं जो 99 पर नॉट रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - July 21, 2023 8:59 PM IST

मैनचेस्टर: जॉनी बेयरस्टो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज 2023 के चौथे टेस्ट में शतक से चूक गए. मैनचेस्टर में खेले जा रहे इस मुकाबले के तीसरे दिन बेयरस्टो 99 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 10वें विकेट के लिए जेम्स एंडरसन के साथ मिलकर 66 रन जोड़े. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 592 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया पर 275 रन की बढ़त हासिल कर ली है.

शतक से एक रन दूर रह गए बेयरस्टो

इंग्लैंड की पारी के 108वें ओवर में बेयरस्टो नॉन-स्ट्राइक छोर पर नाबाद रह गए. वह अपने शतक से एक रन दूर रह गए. 108वें ओवर की तीसरी गेंद पर बेयरस्टो ने लॉन्ग ऑफ पर शॉट खेला. उन्होंने दौड़कर एक रन पूरा किया. एंडरसन दूसरे रन के लिए दौड़ पड़े लेकिन बेयरस्टो ने उन्हें वापस भेज दिया. लेकिन अगली ही गेंद पर कैमरन ग्रीन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया. एंडरसन ने क्रॉस जाकर गेंद को फ्लिक करना चाहा लेकिन वह विकेटों के सामने पकड़े गए.

बेयरस्टो ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की उड़ाईं धज्जियां

बेयरस्टो ने ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण की धज्जियां उड़ा दीं. उन्होंने 81 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाए. उनका एक शॉट तो करीब के नए होटल में गया. एंडरसन ने बेयरस्टो का अच्छा साथ निभाया. उन्होंने 18 गेंदों का सामना किया और बेयरस्टो का अच्छा सामना किया. जब एंडरसन क्रीज पर आए तब बेयरस्टो 49 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. और यहां से उन्होंने 50 रन और बनाए. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन बहुत खराब रहा. मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड सभी ने 100 से ज्यादा रन दिए.

99 पर नाबाद रहने वाले 7वें बल्लेबाज

बेयरस्टो 99 रन पर नाबाद रहने वाले इंग्लैंड के तीसरे और कुल मिलाकर सातवें बल्लेबाज हैं. इससे पहले इंग्लैंड के लिए जैफ्री बायकॉट बनाम ऑस्ट्रेलिया 1979, एलेक्स ट्यूडर 1999 बनाम न्यूजीलैंड भी 99 पर नाबाद रहे थे.

99 पर नाबाद रहने वाले बल्लेबाज

जैफ्री बॉयकॉट (इंग्लैंड) बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 14 दिसंबर 1979
स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया), बनाम इंग्लैंड, पर्थ, 3 फरवरी 1995
एलेक्स ट्यूडर (इंग्लैंड), बनाम न्यूजीलैंड, बर्मिंगम
शॉन पॉलक (साउथ अफ्रीका), बनाम श्रीलंका, सेंचुरियन
ऐंड्रू हॉल (साउथ अफ्रीका), बनाम इंग्लैंड, लीड्स
मिसबाह-उल-हक (पाकिस्तान), बनाम वेस्टइंडीज, किंग्सटन
जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड), बनाम ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर