×

दिल्‍ली हाफ मैराथन में दौड़ेंगे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स

49 वर्षीय रोड्स ने कहा कि वह फिटनेस को लेकर लोगों के बदलते नजरिए से आश्चर्यचकित हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 20, 2018 6:12 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स रविवार को दिल्ली में होने वाली हाफ मैराथन में भाग ले रहे हजारों लोगों के साथ दौड़ेंगे।

रोड्स ने 52 टेस्ट और 245 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद 2003 में क्रिकेट को अलविदा कहा था। वह ग्रेट दिल्ली रन वर्ग में भाग लेंगे।

दो लाख 80 हजार डॉलर इनामी राशि वाले इस दौड़ में विश्व स्तरीय धावक भाग लेंगे। पांच वर्ग में इस दौड़ का आयोजन होगा जिसमें हाफ मैराथन, ओपन 10 के रन (दस किलोमीटर की दौड़), ग्रेट दिल्ली रन, वरिष्ठ नागरिक दौड़ और चैंपियंस विद डिसैब्लिटी शामिल है।

49 वर्षीय रोड्स ने कहा कि वह फिटनेस को लेकर लोगों के बदलते नजरिए से आश्चर्यचकित हैं।

उन्होंने कहा, ‘ भारत को आगे बढ़ना जरूरी है, खासकर जो बच्चे घर में प्ले-स्टेशन और टैबलेट पर खेल कर समय बिताता है और बाहर खेलना भूलते जा रहे है।’

दक्षिण अफ्रीका के लिए चार विश्व कप खेल चुके रोड्स ने हाल में अगले वर्ष आयोजित होने वाले विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की खिताबी जीत की संभावनाओं के बारे में कहा था कि बतौर प्रशंसक विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए मेरी सारी उम्मीदें खत्म हो गई हैं। रोड्स के मुताबिक, ‘हमें लगता है कि हम नंबर-1 टीम हैं, लेकिन यह विश्व कप हम नहीं जी सकते।’

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)