×

जोस बटलर ने इस ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज को माना टेस्‍ट क्रिकेट में अपना गुरू

आईपीएल में लगातार पांच अर्धशतक मारने के बाद ही बटलर को मिली थी इंग्‍लैंड की टेस्‍ट टीम में जगह।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - July 29, 2018 5:49 PM IST

आईपीएल 2018 में राजस्‍थान रॉयल्‍स की तरफ से खेलते हुए जोस बटलर ने लगातार पांच मैचों में अर्धशतक बनाकर सभी को हैरान कर दिया। कागजों पर बेहद कमजोर नजर आ रही राजस्‍थान की टीम को प्‍लेऑफ तक पहुंचाने में बटलर ने अहम भूमिका निभाई। आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर ही बटलर ने दो साल बाद इंग्‍लैंड की टेस्‍ट टीम में वापसी की। पहले पाकिस्‍तान, फिर ऑस्‍ट्रेलिया और अब भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 में भी जोस बटलर ने शानदार बल्‍लेबाजी की।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/shubman-gill-wants-to-play-world-cup-2019-for-india-730319″][/link-to-post]

शेन वॉर्न हैं मेरे आदर्श

डेली मेल के लिए स्‍टूअर्ट ब्रॉड ने जोस बटलर का इंटरव्‍यू लिया। बटलर ने लगातार शानदार प्रदर्शन के लिए ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न को श्रेय दिया। शेन वॉर्न राजस्‍थान रॉयल्‍स टीम के मेंटर हैं। बटलर ने कहा, “शेन वॉर्न ने मेरे अंदर टेस्‍ट क्रिकेट खेलने के लिए आत्‍मविश्‍वास पैदा किया। किसी भी काम को करने के लिए सबसे बुनियादी चीज आत्‍मविश्‍वास होती है।”

बटलर ने कहा, “आईपीएल के दौरान शेन वॉर्न ऐसे इंसान थे जिनके बारे में जानकर मुझे काफी मजा आया। उन्‍होंने मुझसे टेस्‍ट क्रिकेट के बारे में काफी बातचीत की। उन्‍होंने मुझे कहा कि तुम टेस्‍ट क्रिकेट खेल सकते हो। टेस्‍ट क्रिकेट खेलना ही तुम्‍हारा गोल होना चाहिए।”

राष्‍ट्रीय चयनकर्ता को मुझपर टेस्‍ट में अच्‍छा खेलने का भरोसा

जोस बटलर ने आगे बताया, “राष्‍ट्रीय चयनकर्ता एड स्मिथ ने मुझे फोन कर कहा कि मुझे लगता है तुम टेस्‍ट क्रिकेट खेलने की योग्‍यता रखते हो। तुमने रेड बॉल से ज्‍यादा क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन तुम्‍हारे अंदर टेस्‍ट खेलने की क्षमता है। उनके इस शब्‍द से मेरे अंदर काफी विश्‍वास पैदा हुआ।”

TRENDING NOW

जोस बटलर ने क्रिकेट में अपने आदर्श खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “मुझे केविन पीटरसन काफी पसंद हैं। इसके अलावा ब्रायन लारा, एडम गिलक्रिस्‍ट भी इस फेहरिस्‍त में टॉप पर हैं। मुझे जोंटी रोड्स को फील्डिंग करते देखना और एबी डिविलियर्स की बल्‍लेबाजी भी काफी पसंद है।