×

जेपी ड्यूमिनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया

साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज सीमित ओवर के क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - September 16, 2017 12:34 PM IST

जेपी ड्यूमिनी © Getty Images (File Photo)
जेपी ड्यूमिनी © Getty Images (File Photo)

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज जेपी ड्यूमिनी ने आज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। ड्यूमिनी अब केवल वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेलते दिखेंगे। इंडिपेंडेंट मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में ड्यूमिनी ने ये बात की। उन्होंने बताया कि अभी उनका करियर खत्म नहीं हुआ है वह साउथ अफ्रीका टीम के साथ लंबे समय तक जुड़े रहना चाहते हैं। ड्यूमिनी ने अपने साथी खिलाड़ियों, परिवार, दोस्तों और फैंस का शुक्रिया किया।

ड्यूमिनी ने कहा, “मुझे क्रिकेट को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने का पूरा मौका मिला है और मैं इसे जारी रखूंगा। लेकिन एक लंबे और सफल करियर के बाद मैने ये फैसला लिया है कि मैं टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से रिटायर हो जाउंगा। पिछले 16 सालों में अपने देश के लिए 46 टेस्ट मैच और केप कोबराज के लिए 108 प्रथम श्रेणी मैच खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है।” ड्यूमिनी ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ से की थी। वहीं आखिरी बार जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान वह सफेद जर्सी में नजर आए थे। [ये भी पढ़ें: अभ्यास करते समय फिसले एडम जम्पा को देख हंस पड़े एश्टन एगर]

TRENDING NOW

ड्यूमिनी ने 46 टेस्ट मैचों में कुल 2,103 रन बनाए हैं, वहीं 108 प्रथम श्रेणी मैचों में उनके नाम 6,774 रन हैं। ड्यूमिनी हाल ही साउथ अफ्रीका की ग्लोबल टी20 लीग में केप टाउन नाइट राइडर्स के साथ बतौर कप्तान जुड़े हैं। बता दें कि ये टीम अभिनेता और कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान की है।