×

द.अफ्रीकी टेस्ट टीम में जेपी डुमिनी की जगह खतरे में!

जेपी डुमिनी आजकल खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - July 11, 2017 8:24 PM IST

जेपी डुमिनी  © Getty
जेपी डुमिनी © Getty

दक्षिण अफ्रीका टीम के टेस्ट कप्तान फाफ डु प्लेसी का कहना है कि खराब फॉर्म के कारण जेपी डुमिनी मौजूदा समय में टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डु प्लेसी ने इस बात का जिक्र तब किया जब उनकी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 211 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी। डुमिनी अपनी आठ पारियों में 40 रनों के स्कोर को पार नहीं कर पाए। वह लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में 15 और 2 रन बनाने में ही कामयाब हुए।

जिसकी वजह से डु प्लेसी को कहना ही पड़ा कि डुमिनी टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए पर्याप्त नहीं कर रहे हैं। जैसा कि पहले टेस्ट के लिए उपस्थित न रहने के बाद डु प्लेसी वापसी करने को तैयार हैं। अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण वह पहला टेस्ट नहीं खेले थे। ऐसे में दूसरे टेस्ट में उनके पास विकल्प है कि वह टीम में डुमिनी की जगह ले सकते हैं। वैसे कप्तान ने कहा है कि इस बारे में विचार करने के पहले वह अन्य चीजों पर भी गौर करेंगे। डु प्लेसी ने कहा कि जेपी उनकी मौजूदा सीनियर टीम के एक बड़े अंग हैं और वह जानते हैं कि अपनी जगह राष्ट्रीय टीम में बनाए रखने के लिए रन बनाने जरूरी हैं।   [ये भी पढ़ें: क्रिकेट मैदान पर हुआ हैरतअंगेज ‘हादसा’, एक गेंद पर 3 खिलाड़ियों को लगी चोट!]

TRENDING NOW

डु प्लेसी ने कहा, “जेपी वह पहले व्यक्ति होंगे जो कहेंगे कि वह जानते हैं कि उन्हें रन बनाने की दरकार है और यह किसी अन्य के लिए अलग नहीं है। इस पोजीशन में किसी अन्य कि तरह वह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अधीर हैं। जब भी आप बैटिंग करने जाते हो तो आप हर बार रन बनाने की कोशिश करते हो।” डू प्लेसी ने आगे कहा कि डुमिनी ने हमेशा ही टीम को अपने आपसे ऊपर रखा है और हमेशा अच्छा करने को लालयित रहे हैं।