×

16 जून की तारीख ऑस्‍ट्रेलिया के लिए साबित हुई मनहूस, इन खेलों में मिली शिकस्‍त

इंग्‍लैंड ने दूसरे वनडे मुकाबले में भी ऑस्‍ट्रेलिया को दी मात। फीफा से भी आई बुरी खबर।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - June 17, 2018 6:11 PM IST

बात जब खेलों की होगी तो 16 जून की तारीख ऑस्‍ट्रेलिया में हमेशा ही याद रखी जाएगी। ऑस्‍ट्रेलिया में खेलों के लिए लिहाज से ये तारीख काफी खराब साबित हुई। एक दिन में इस देश को चारों तरफ से निराशा हाथ लगी। क्रिकेट, रग्‍बी, टेनिस, फुटबॉल सभी क्षेत्रों में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/prithvi-shaw-registers-half-century-for-india-a-against-england-cricket-board-xi-720719″][/link-to-post]

ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। इंग्‍लैंड ने उन्‍हें 38 रन से करारी शिकस्‍त दी।ऑस्‍ट्रेलिया को अब इस सीरीज में बने रहना है तो लगातार मैच जीतने होंगे। ऑस्‍ट्रेलिया की रग्‍बी टीम को दूसरे टेस्‍ट में आयरलैंड से शिकस्‍त मिली। मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया को 21-26 से हार का सामना करना पड़ा।

TRENDING NOW

रूस में इन दिनों फीफा विश्‍वकप खेला जा रहा है। 16 जून को ऑस्‍ट्रेलिया का पहला मुकाबला फ्रांस से हुआ। इस मैच में ऑस्‍ट्रेलिया काे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।
बात अगर टेनिस की करें तो यहां से भी ऑस्‍ट्रेलिया के लिए बुरी खबर आई। रोजर फेडरर ने राफेल नडाल को पीछे छोड़ रैंकिंग में पहले स्‍थान पर अपनी जगह बनाई। फैडरर ने ऑस्‍ट्रेलिया के 20वीं रैंक के खिलाड़ी निक किर्गियोस को 6-7, 6-2 और 7-6 से हराकर पहले स्‍थान पर जगह बनाई।