×

भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई कोच ने दिया भावुक बयान

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच छह दिसंबर से चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत होगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 29, 2018 1:31 PM IST

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टेस्‍ट सीरीज शुरू होने में अब बस एक सप्‍ताह का ही समय बचा है। फिलहाल दोनों टीमों के बीच प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है। सीरीज से पहले कोच जस्टिन लैंगर ने ऑस्‍ट्रेलियाई फैन्‍स का टीम के प्रति विश्‍वास बनाए रखने के लिए भावुक बयान दिया।

जस्टिन लैंगर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “हमारे पास काफी अच्‍छी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम है। ये वो टीम नहीं है जिसमें सिर्फ पूर्वी भाग के लोग हैं, जहां क्रिकेट को ज्‍यादा पसंद किया जाता है। ये ऑस्‍ट्रेलियाई टीम है। हम यहां पूरे ऑस्‍ट्रेलिया को गर्व महसूस कराने के लिए ही मैदान में उतर रहे हैं।”

लैंगर ने कहा, “हम न सिर्फ अच्‍छे खिलाड़ी बनाते हैं बल्कि एक अच्‍छा ऑस्‍ट्रेलियाई नागरिक भी बनाते हैं जो कंधे से कंधा मिलाकर हमारे साथ चल सके। अगर हम ऐसा कर पाए तो मैं समझूंगा कि हम अपना लक्ष्‍य सफलता पूर्वक पा सके।”

इससे पहले क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत के दौरान टेस्‍ट टीम के कप्‍तान टिम पेन ने लैंगर की बात को दोहराते हुए कहा था, “ये हमारे लिए खुद जांचने वाली चीज है। हमें खुद ही ऑन फील्‍ड और ऑफ फील्‍ड चीजों पर ध्‍यान देना होगा। हम खुद से सवाल पूछें कि क्‍या हम अपने साथी ऑस्‍ट्रेलियाई नागरिकों को गर्व महसूस करा पा रहे हैं। अगर जवाब हां में आता है तो इसका मतलब है कि हम सही ट्रैक पर हैं।”

टिम पेन ने कहा कि हमें मैदान पर स्‍पोर्ट्समैनशिप दिखानी होगी। इसका ये मतलब नहीं है कि हम दुनिया की सबसे अच्‍छी टीम बन जाए जिसके खिलाफ हर कोई खेलना चाहे। हम मैदान पर प्रतिस्‍पर्धी टीम बनना चाहते हैं। मैं चाहूंगा कि मैदान में दोनों टीमों के बीच सम्‍मान की स्थिति बनी रहनी चाहिए।

TRENDING NOW

जस्टिन लैंगर और टिम पेन का बयान पूर्व ऑस्‍ट्र‍ेलियाई कप्‍तान माइकल क्‍लार्क के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्‍होंने कहा था कि टफ क्रिकेट खेलना ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट का कल्‍चर है। इससे दूर जाने से टीम को कोई फायदा नहीं होगा। हम इसे पसंद करे या ना करें ये हमारे खून में है। अगर हम इससे दूर जाएंगे तो शायद दुनिया भर में हर कोई हमें पसंद करने लगेगा लेकिन हम मैच नहीं जीत पाएंगे।