×

यूएई में मिचेल स्टार्क के वर्कलोड को संभालना जरूरी: जस्टिन लैंगर

तेज गेंदबाज स्टार्क ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 14, 2018 5:15 PM IST

यूएई में टेस्ट सीरीज खेल रही ऑस्ट्रेलिया टीम के सामने फिलहाल तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को आराम देने के सवाल से परेशान है। दुबई टेस्ट मैच के दौरान स्टार्क गर्मी की वजह से काफी परेशान हुए थे। साथ ही उन्हें खास सफलता भी नहीं मिली।

ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने स्टार्क के बारे में बाद करते हुए कहा, “स्टार्की ने पहली पारी में काफी ओवर किए थे, हम इसे समझते हैं और ये हमेशा ही सबसे अहम सवाल रहता है कि हम अपने तेज गेंदबाजों के साथ क्या करते हैं। क्योंकि अगर आपके पास हमारे जैसे तेज गेंदबाज हैं, खासकर कि ऑस्ट्रेलिया में और अगले साल इंग्लैंड में, ऑस्ट्रेलिया की जीत के लिए हमारे तीन शीर्ष तेज गेंदबाज अहम हैं। हम उसे संभालेंगे। अभी सीजन की शुरुआत है और उम्मीद है कि हम पूरे सीजन और इस दौरे पर उसे अच्छे से संभालेंगे।”

दुबई टेस्ट में उस्मान ख्वाजा की संघर्षपूर्ण शतकीय पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने हारा हुआ मैच ड्रॉ करा लिया था। दोनों टीमें 16 अक्टूबर से आबुधाबी में दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगी।

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: टिम पेन (कप्तान), एश्टन अगर, ब्रेंडन डॉगेट, एरोन फिंच, ट्रेविस हेड, जॉन हॉलैंड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लबशायन, नाथन लॉयन, मिचेल मार्श, शॉन मार्श, माइकल नेसर, मैथ्यू रेन्शा, पीटर सिडल, मिशेल स्टार्क।