×

पूर्व क्रिकेटर ने पाक के खराब प्रदर्शन पर इमरान खान से कर डाली कार्रवाई की मांग

पाकिस्‍तान की टीम विश्‍व कप में पांच में से महज एक मुकाबला ही जीत पाई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - June 21, 2019 12:21 AM IST

भारत और पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्व कप में हुए मैच में पाकिस्तान की हार के बाद उसके प्रशंसक जितने नाराज हैं उतने ही पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी भी। पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अपील की है कि वह सरफराज अहमद के नेतृत्व वाली पाकिस्तानी टीम के खिलाफ सख्त कदम उठाएं।

पढ़ें:- कनाडा टी-20 लीग में खेलेंगे युवराज, विदेशी लीग खेलने वाले पहले भारतीय

कामरान ने पाकिस्तान के अंग्रेजी अखबार ‘द नेशन’ से कहा, “पाकिस्तान ने विश्व कप में ऐसा कोई मैच नहीं जीता जिसमें उसने रनों का पीछा किया हो। पाकिस्तान की एकमात्र जीत तब आई जब उसने मेजबान टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी कर 300 से ज्यादा का स्कोर किया और उसका सफलतापूर्वक बचाव किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ हम पूरी तरह से बिखर गए और 105 रन ही बना सके। हमारी बल्लेबाजी की कलई खुल गई थी और गलतियां सामने आई थीं।”

पूर्व विकेटकीपर ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री इमरान खान, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पैटर्न भी हैं, से अपील करता हूं कि जिन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट का नुकसान किया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। हमारे पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं जिन्हें अगर मेरिट के आधार पर मौका मिलता है तो वह पाकिस्तानी बल्लेबाजी और गेंदबाजी को मजबूत कर सकते हैं और पाकिस्तान को एक अच्छे स्तर पर ले जा सकते हैं।”

TRENDING NOW

पीसीबी ने बुधवार को ही कहा था कि वह विश्व कप के बाद अपनी टीम की ‘सख्त समीक्षा’ करेगी।