×

केन विलियमसन वापसी की राह पर, नेट सेशन में शॉट लगाते वीडियो आया सामने

केन विलियमसन आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे.

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - August 4, 2023 10:19 PM IST

वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर आई है. टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन की इंटरनेशनल क्रिकेट में जल्द ही वापसी होने वाली है. केन विलियमसन चोट से उबर चुके हैं और उन्होंने नेट्स में प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. केन विलियमसन के नेट्स प्रैक्टिस का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शॉट लगाते दिख रहे हैं.

विलियमसन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

विलियमसन माउंट मौंगानुई में एक प्रशिक्षण शिविर में टीम के साथ हैं. टीम महीने के अंत में संयुक्त अरब अमीरात और इंग्लैंड के खिलाफ सफेद गेंद के मुकाबलों के लिए रवाना होगी. विलियमसन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था,जिसमें वो प्रैक्टिस करते नजर आए.

आईपीएल 2023 में हुए थे चोटिल

अहमदाबाद में 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के शुरुआती मैच में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते समय विलियमसन को पैर में चोट लगी थी. सीजन के अपने पहले ही मैच में विलियमसन बॉउंड्री लाइन पर कैच पकड़ते हुए गिर पड़े थे, इसके बाद वो मैदान से बाहर चले गए. इंजरी के कारण उन्हें आईपीएल 2023 के शेष मैचों से बाहर होना पड़ा. बैसाखी के सहारे चलते हुए अपने देश लौटे विलियमसन को सर्जरी भी करानी पड़ी.

2019 वर्ल्ड कप में विलियमसन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे

केन विलियमसन 2019 पुरुष एकदिवसीय विश्व कप में 82.57 की औसत से 578 रन के साथ अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिसमें दो शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल था. उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था.

TRENDING NOW

विलियमसन की वापसी पर कोच ने क्या कहा ?

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि उन्हें हाथ में बल्ला लिए हुए और गेंदों को फिर से हिट करते हुए देखना अच्छा लगता है, हालांकि यह उस स्तर पर सही नहीं है जिस स्तर पर उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन करना है. वो रिकवरी की राह पर हैं.