×

घर आने वाला नया मेहमान, घऱ लौटे सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमस के परिवार में नया मेहमान आने वाला है और इस वजह से वह घर लौट रहे हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियमसन इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे । विलियमसन को पारिवारिक कारणों से टीम से बाहर होना पड़ा है।

सनराइजर्स ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। बुधवार को टीम के आधिकारिक हैंडल पर ट्वीट किया गया जिसमें कहा गया, ‘हमारे कप्तान केन विलियमसन न्यूजीलैंड लौट रहे हैं। उनके परिवार में जल्द ही नया मेहमान आने वाला है। सनराइजर्स कैंप की ओर से केन विलियमसन और परिवार को सुरक्षित डिलिवरी और बहुत सारी खुशियों के लिए शुभकामनाएं।’

सनराइजर्स हैदराबाद के 13 मैचों में कुल 12 अंक हैं और उसका नेट रनरेट -0230 है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे पंजाब किंग्स के खिलाफ 22 मई से होगा।

मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 3 रन से हराकर लगातार पांच हार का सिलसिला तोड़ा। हालांकि इसके बावजूद प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें बहुत कम हैं। अगर वह अपना आखिरी मैच जीत भी जाते हैं और अगर दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम हार जाती हैं तो भी उनका अंतर बहुत बड़ा होना चाहिए। इतना ही नहीं सनराइजर्स को यह भी उम्मीद करनी होगी कि कोलकाता नाइट राइडर्स भी अपना आखिरी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स से हार जाए।

trending this week