×

सट्टेबाजी के आरोप में KPL टीम के मालिक अशफाक गिरफ्तार

कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) फ्रेंचाइजी बेलागवी पैंथर्स के मालिक अली असफाक थारा को टूर्नामेंट के दौरान सट्टेबाजी में कथिततौर पर लिप्त पाए जाने के कारण गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। पढ़ें: पीसीबी के सीईओ वसीम खान बोले- अब UAE में घरेलू मैच नहीं खेलेगा पाक बेंगलुरू के ज्वाइंट पुलिस...

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 25, 2019 10:36 AM IST

कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) फ्रेंचाइजी बेलागवी पैंथर्स के मालिक अली असफाक थारा को टूर्नामेंट के दौरान सट्टेबाजी में कथिततौर पर लिप्त पाए जाने के कारण गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।

पढ़ें: पीसीबी के सीईओ वसीम खान बोले- अब UAE में घरेलू मैच नहीं खेलेगा पाक

बेंगलुरू के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने इंडियप एक्सप्रेस को बताया, सीसीबी ने केपीएल में सट्टेबाजी का खुलासा किया है। बेलागवी पैंथर्स टीम के मालिक अली मैचों पर सट्टा लगा रहे थे। उन्होंने बुकी के साथ सट्टेबाजी की जो कथिततौर पर दुबई में है। उन्हें सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मैच फिक्सिंग को लेकर अभी पूछताछ जारी है। अशफाक केपीएल के दौरान अन्य टीमों के खिलाड़ियों के संपर्क में थे, वैसे खिलाड़ियों की भी जांच की जा रही है।’

पुलिस सूत्रों ने कहा कि केपीएल के 12 खिलाड़ियों पर संदेह है, जो सट्टेबाजी के लिए अशफाक अली थारा के संपर्क में थे। इस वर्ष केपीएल का आयोजन 16 से 31 अगस्त तक किया गया।

पढ़ें: MCA ने चुनावों के लिए न्यायमित्र से सलाह मांगी

TRENDING NOW

इस बार विनय कुमार की कप्तानी वाली हुबली टाइगर्स टीम ने खिताब अपने नाम किया था। थारा अबू धाबी में आयोजित होने वाले टी10 टूर्नामेंट में केरला किंग्स के भी सह मालिक हैं।