×

'वेंकटेश अय्यर पर नजर रखें'; कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज से प्रभावित हुए पूर्व क्रिकेटर

26 साल के वेंकटेश अय्यर ने 27 गेंदो पर 41 रनों की पारी खेलकर कोलकाता को बैंगलोर के खिलाफ 9 विकेट से आसान जीत दिलाई।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 21, 2021 11:29 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन के दूसरे चरण में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मैच में शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाई।

26 साल के अय्यर ने 27 गेंदो पर 41 रनों की पारी खेलकर कोलकाता को बैंगलोर के खिलाफ 9 विकेट से आसान जीत दिलाई। इस पारी के दौरान अय्यर ने कई बेहतरीन शॉट लगाए जिसके लिए पूर्व दिग्गजों ने इस युवा खिलाड़ी की जमकर तारीफ की।

पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने ट्वीट किया, “सिराज के खिलाफ युवा वेंकटेश अय्यर ने जो कवर ड्राइव लगाई!!”

वहीं क्रिकेटर से राजनेता बने मनोज तिवारी ने लिखा, ” वेंकटेश अय्यर में प्रतिभा की पहचान करने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स को बधाई, जैसा कि मैंने उन्हें घरेलू क्रिकेट और आज IPL2021 में देखा, अगर बीसीसीआई उन पर ध्यान दे तो वो टीम इंडिया के लिए हार्दिक के साथ दूसरे तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। उन पर नजर रखें दोस्तों #RCBvsKKR”

घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलने वाले अय्यर मध्य प्रदेश की सीनियर टीम के लिए वनडे और टी20 डेब्यू कर चुके हैं। साथ ही वो स्टेट की अंडर-23 टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं।

TRENDING NOW

साल की शुरुआत में हुए विजय हजारे टूर्नामेंट में अय्यर ने पंजाब के खिलाफ मैच में 198 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। पारी के दौरान उन्होंने 20 चौके और सात छक्के लगाए थे। टूर्नामेंट में खेले पांच मैचों में उन्होंने 55 की औसत और 124 की स्ट्राइक रेट से 273 रन बनाए थे।