×

टेस्ट क्रिकेट के मुंह पर तमाचा है आईपीएल: केविन पीटरसन

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज को चोट के कारण राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स टीम को इस सत्र के लिए टीम से बाहर करना पड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - February 23, 2017 1:42 PM IST

केविन पीटरसन © Getty Images
केविन पीटरसन © Getty Images

आईपीएल के दसवेंल सत्र को शुरू होने में अब केवल कुछ ही महीने रह गए हैं। हाल ही में खिलाड़ियों की नीलामी की प्रक्रिया भी खत्म हुई हैं जिसमें इंग्लैंड के खिलाड़ियों की खूब चांदी हुई है। वहीं एक इंग्लिश खिलाड़ी ऐसा भी है जो इससे खुश नहीं है। पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा कि आईपीएल जैसा टी20 टूर्नामेंट टेस्ट क्रिकेट के मुंह पर तमाचे जैसा है। पीटरसन ने इस आईपीएल सत्र से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया है। पिछले सत्र में वह राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स टीम के लिए खेले थे। हालांकि वह केवल चार मैच खेल पाए थे और फिर चोट के कारण वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए। ये भी पढ़ें: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट का फुल स्कोरकार्ड यहां देखें

TRENDING NOW

पीटरसन ने आईपीएल नीलामी में टाइमल मिल्स के ऊंची कीमत पर कहा, “एक टी20 का गेंदबाज इस समय इंग्लैंड का सबसे अमीर खिलाड़ी बन गया है।” दरअसल मिल्स पीठ दर्द के कारण केवल टी20 मैच ही खेलते हैं। पीटरसन ने खुद भी 2014 के बाद से कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। वह भी बतौर टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी कई टी20 टूर्नामेंट्स में खेल चुके हैं। इस पर उन्होंने कहा, “मैंने आठ साल पहले टी20 पर काफी ध्यान दिया था और इस वजह से मेरा अंतर्राष्ट्रीय करियर खत्म हो गया। मुझे खुशी है कि आज के युवा खिलाड़ी इस खेल से लाभान्वित हो रहे हैं। मुझे इस बात से भी प्रसन्नता है कि टी20 की वजह से यह खेल तरक्की कर रहा है। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि टेस्ट क्रिकेट का स्तर गिरता जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल(आईसीसी) को इस पर तुरंत कार्यवाही करनी होगी।”