×

फुल तैयारी- दिल्ली के दो दिलेर करेंगे इंग्लैंड को ढेर- अंग्रेज ने भी की दिल खोलकर तारीफ

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने दिल्ली कैपिटल्स के दो बल्लेबाजों की दिल खोलकर तारीफ की है. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के मेंटॉर रहे पीटरसन ने करुण नायर और केएल राहुल की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि दो महीने तक थकाने वाले टी20 लीग में खेलने के बाद क्रिकेट के...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 1, 2025 6:21 AM IST

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने दिल्ली कैपिटल्स के दो बल्लेबाजों की दिल खोलकर तारीफ की है. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के मेंटॉर रहे पीटरसन ने करुण नायर और केएल राहुल की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि दो महीने तक थकाने वाले टी20 लीग में खेलने के बाद क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट के लिए इन खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता देखने वाली है. भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.

नायर को लंबे वक्त बाद भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है. वह भारत ए की ओर से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ कैंटरबरी में प्रैक्टिस मैच खेल रहे हैं.

नायर ने भारत ए के लिए खेलते हुए 281 गेंदों पर 204 रन की पारी खेली. उन्होंने 26 चौके और एक छक्का लगाया. भारत ने अपनी पहली पारी में 557 रन का स्कोर बनाया.

नायर ने सरफराज खान के साथ 181 रन की पार्टनरशिप की. सरफराज ने 92 रन बनाए. इसके बाद नायर ने 94 रन बनाने वाले ध्रुव जुरेल के साथ 195 रन जोड़े.

रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच खेलना चाहते हैं. राहुल ने बीसीसीआई से अनुरोध किया है कि उन्हें भारत ए और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ नॉर्थम्पटनशर में होने वाले दूसरे प्रैक्टिस मैच में खेलने की इजाजत मिले. वह इसके लिए इंग्लैंड जाना चाहते हैं.

पीटरसन ने शनिवार दोपहर को ट्वीट किया, ‘करुण ने कल सेंचुरी लगाई और केएल ने बीसीसीआई से कहा है कि वह जल्दी यूके ट्रैवल करना चाहते हैं ताकि टेस्ट मैच से पहले अतिरिक्त प्रैक्टिस कर सकें- 2 नगीने!???’

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट कहती है कि बीसीसीआई से अनुमति मिलने के बाद राहुल 2 जून को नॉर्थटम्पशर के लिए रवाना हो जाएंगे.

TRENDING NOW

मुंबई में मौसम खराब होने की वजह से राहुल प्रैक्टिस नहीं कर पाए थे. और इसी वजह से उन्होंने इंग्लैंड ए के खिलाफ मुकाबला खेलने का फैसला किया. मुंबई में मौसम 5 जून से पहले ठीक होने की संभावना नहीं है और राहुल जल्दी इंग्लैंड जाकर इस अहम दौरे की तैयारी करना चाहते हैं. भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ी 6 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे.