×

दुनिया के सबसे भारी क्रिकेटर से मैदान पर भिड़ गए कायरान पोलार्ड

सैंट लूसिया के राहकीम कॉर्नवेल ने बारबाडोस ट्राइडेंस के खिलाफ 78 रनों की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - September 1, 2017 11:06 PM IST

वेस्टइंडीज के 143 किलो के राहकीम कॉर्नवेल कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान विपक्षी टीम के कप्तान कायरान पोलार्ड के साथ मैदान पर भिड़ गए। यह घटना बारबाडोस ट्राइडेंस बनाम सेंट लूसिया स्टार्स मैच के दौरान हुई। कॉर्नवेल की टीम सेंट लूसिया बारबाडोस के दिए 196 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। कॉर्नवेल ने अपनी टीम के लिए 44 गेंदो में 78 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। कॉर्नवेल ने इस पारी के दौरान 6 छक्के और 7 चौके लगाए। हालांकि वह अपनी टीम को जीत तक पहुंचाने से पहले ही वह रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए। [ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी का करियर अभी आधा भी खत्म नहीं हुआ है: रवि शास्त्री]

TRENDING NOW

पोलार्ड पहले से ही काफी नाराज थे जिस तरह से कॉर्नवेल उनके गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर रहे थे। जब कॉर्नवेल हर्ट होकर मैदान से जाने लगे को पोलार्ड उनके पास आए और उन्हें कुछ कहने लगे। पोलार्ड गुस्से में कॉर्नवेल की तरफ उंगली से इशारा करके चिल्ला रहे थे। दूसरी ओर कॉर्नवेल चुपचाप मैदान से चले गए। कॉर्नवेल के मैदान से लौटने के बाद सैंट लूसिया ने तीन अहम विकेट खो दिए और उनकी टीम 29 रनों से ये मैच हार गई। बारबाडोस की ओर से सर्वाधिक 103 रन ड्वेन स्मिथ ने बनाए। वहीं पोलार्ड केवल 11 रन बनाकर कॉर्नवेल के ओवर में ही आउट हुए थे।