×

BREAKING NEWS: कायरन पोलार्ड ने आईपीएल से संन्यास का ऐलान किया

कायरन पोलार्ड ने आईपीएल से संन्यास लेने का ऐलान किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - November 15, 2022 2:19 PM IST

मुंबई: कायरन पोलार्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से रिटायरमेंट का ऐलान किया है. इसके साथ ही उनके 13 साल लंबे आईपीएल करियर का अंत हो गया है. वह शुरू से आखिर तक मुंबई इंडियंस के साथ ही रहे. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि वह समझते हैं कि मुंबई इंडियंस को बदलाव की जरूरत है और अगर वह उनके लिए नहीं खेल सकते हैं, तो वह उनके खिलाफ नहीं खेलना चाहते.

हालांकि वह मुंबई इंडियंस के साथ अपने संबंध समाप्त नहीं कर रहे हैं. वह मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच बने रहेंगे.

पोलार्ड ने सोशल मीडिया पर लिखा- यह मेरे लिए आसान फैसला नहीं था चूंकि मेरा इरादा कुछ और साल खेलने का था. लेकिन मुंबई इंडियंस के साथ मेरी बातचीत के बाद मैंने अपने आईपीएल करियर को समाप्त करने का फैसला किया है. मैं जानता हूं कि यह एक कमाल की फ्रैंचाइजी है जो काफी कुछ हासिल कर चुकी है. इसे बदलाव के दौर से गुजरना है और अगर मैं इस फ्रैंचाइजी के लिए नहीं खेल सकता तो मैं इनके खिलाफ भी नहीं खेलना चाहूंगा.

पोलार्ड ने आगे लिखा- यह मुंबई से भावुक गुडबाय नहीं है चूंकि मैंने आईपीएल में टीम का बल्लेबाजी कोच बनना स्वीकार कर लिया है. मेरे करियर का नया पड़ाव काफी रोचक होने वाला है. और यह मुझे कोचिंग की नई जिम्मेदारी निभाने में मदद करेगा.

इस हरफनमौला खिलाड़ी ने मुंबई के लिए अपने 12 साल के करियर में कुल 189 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 171 पारियां खेलकर 3412 रन बनाए, जिसमें 16 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने 69 विकेट भी अपने नाम किए हैं.

पोलार्ड उन चंद खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने आईपीएल में 100 से ज्यादा मैच खेले हैं और वह भी एक ही फ्रैंचाइजी के लिए. इस ग्रुप में अन्य खिलाड़ी विराट कोहली, सुनील नरेन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा.

पोलार्ड साल 2010 में आईपीएल का हिस्सा बने थे. साल 2009 में चैंपियंस लीग टी20 में कमाल की पारियां खेलने के बाद दुनिया को उनकी प्रतिभा के बारे में पता चलेगा. पोलार्ड की आईपीएल में कितनी मांग रही है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें खरीदने के लिए टाई-ब्रेकर का इस्तेमाल करना पड़ा है. पोलार्ड के लिए चार टीमों ने 7 लाख 50 हजार अमेरिकी डॉलर की बोली लगाई थी. इसके बाद मुंबई ने टाई-ब्रेकर में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि मुंबई ने क्या बोली लगाई इसके बारे में खुलासा नहीं हुआ है.

TRENDING NOW

पोलार्ड जिस मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहे उसने पांच आईपीएल खिताब जीते. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं. उन्होंने 189 मैच खेले और 147.32 के स्ट्राइक रेट से 3412 रन बनाए. उन्होंने 69 विकेट भी लिए.