पूर्व भारतीय विकेटकीपर और मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के प्रतिभा खोज अधिकारी किरण मोरे (Kiran More) कोविड-19 (Covid-19) से उबर गए हैं और टीम के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से जुड़ने के लिए तैयार हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियन्स के विकेटकीपिंग सलाहकार की भी भूमिका निभाने वाले 58 साल के मोरे 16 अप्रैल को इस घातक वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए थे।
मुंबई इंडियन्स ने ट्वीट किया, ‘‘किरण मोरे कोविड-19 से उबर गए हैं और चिकित्सकीय निगरानी में होने वाला पृथकवास पूरा कर लिया है। मोरे तीन आरटी-पीसीआर परीक्षण में नेगेटिव पाए गए हैं।’’
फ्रेंचाइजी ने एक अन्य ट्वीट ने कहा, ‘‘हमारी मेडिकल टीम ने बीसीसीआई से सलाह मशविरे के बाद फैसला किया है कि किरण मोरे बीसीसीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार मुंबई इंडियन्स के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से जुड़ने के लिए फिट हैं। ’’
कोविड-19 महामारी के कारण मौजूदा आईपीएल खाली स्टेडियम में खेला जा रहा है और टीमें जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में हैं। मुंबई इंडियन्स की टीम चेन्नई में है जहां उसने अब तक चार मैच खेले हैं।