×

KKR को मिली हार लेकिन रिंकू सिंह ने जीता दिल, एक झटके में तोड़ दिए धोनी-रोहित के रिकॉर्ड

इस सीजन रिंकू ने 20वें ओवर में 9 छक्के लगाने का कारनामा किया जो एक सीजन में आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Published on - May 21, 2023 12:41 AM IST

IPL 2023 में लखनई सुपर जायंट्स के हाथों 1 रन से हार के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स का सफर लीग स्टेज में समाप्त हो गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने निकोलस पूरन के ताबड़तोड़ अर्धशतक से 176/8 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में कोलकाता की आधी टीम 120 रनों पर ही ढेर हो गई. फिर रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल ने मोर्चा संभाला.

रिंकू और रसल लक्ष्य की तरफ तेजी से बढ़ ही रहे थे कि रसल 16वें ओवर में पवेलियन लौट गए. अब जीत का सारा दारोमदार रिंकू सिंह के कंधों पर आ गया जो इस सीजन अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कई मैचों में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा चुके थे.

18वें ओवर से सिर्फ 10 रन आए और सुनील नारायण के रुप में केकेआर का एक विकेट भी गिर गया. अब 2 ओवरों में 41 रनों की दरकार थी और सारी उम्मीदें रिंकू सिंह सें बंधी हुई थी.

बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 19वें ओवर में नवीन के खिलाफ हैट्रिक चौका और छक्का लगाकर 27 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा करने के साथ ही मैच में रोमांच बढ़ा दिया.

केकेआर को आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रन चाहिये थे लेकिन रिंकू स्ट्राइक पर आने के बाद दूसरी और तीसरी गेंद पर रन बनाने में विफल रहे. टीम को आखिरी तीन गेंद पर 18 रन चाहिये थे लेकिन यश के खिलाफ छक्का, चौका और छक्का ही लगा सके. कोलकाता भले ही ये मैच 1 रन से हार गया लेकिन हर कोई रिंकू की तूफानी बल्लेबाजी का कायल हो गया.

इस सीजन चेज करते हुए रिंकू सिंह का ये चौथा अर्धशतक रहा जिनमें से 3 बार वो नाबाद लौटे. यही नहीं, वह IPL के एक सीजन में नंबर 5 या उससे नीचे के क्रम पर खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए.

IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन (नंबर 5 या उससे नीचे)

474 – रिंकू सिंह, 2023 (Ave. 59.25, SR 149.52)
472 – दिनेश कार्तिक, 2018 (47.20 और 149.84)
436 – डेविड मिलर, 2022 (87.49 और 146.64)
419 – कायरन पोलार्ड, 2013 (46.55 और 150.71)
406 – आंद्रे रसेल, 2019 (50.75 और 208.20)

इस सीजन रिंकू ने 20वें ओवर में 9 छक्के लगाने का कारनामा किया जो एक सीजन में आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड है. उन्होंने ब्रावो, धोनी, रोहित और हार्दिक जैसे बल्लेबाजों को रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया.

IPL में एक सीजन के 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के

  • 9- रिंकू सिंह (2023)*
  • 8 – ड्वेन ब्रावो (2012)
  • 8 – रोहित शर्मा (2013)
  • 8 – एमएस धोनी (2014)
  • 8 – एमएस धोनी (2019)
  • 8 – हार्दिक पांड्या (2019)

रिंकू IPL में चेस करते हुए आखिरी 2 ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी 2 ओवरों में चेज करते हुे 5 छक्कों की मदद से 41 रन जड़े थे.

TRENDING NOW

IPL चेस के आखिरी 2 ओवरों में सर्वाधिक रन

  • 41 – रिंकू सिंह बनाम जीटी (2023)
  • 36 – रिंकू सिंह बनाम एलएसजी (2023)*
  • 33 – एमएस धोनी बनाम आरसीबी (2019)
  • 33 – निकोलस पूरन बनाम सीएसके (2022)
  • 32 – डेविड मिलर बनाम SRH (2015)