स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर बने भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल
बैंगलौर स्पोर्ट्स राइटर्स एसोसिएशन ने दिया सम्मान, पूर्व भारतीय स्पिनर भगवत चंद्रशेखर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से किया सम्मानित।

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भले ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाएं हो लेकिन उनकी प्रतिभा पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ा है। हाल ही में स्पोर्ट्स राइटर एसोसिएशन ऑफ बैंगलौर ने इस उभरते हुए खिलाड़ी को स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द इयर के खिताब से नवाजा है। राहुल के साथ उभरती युवा गोल्फर अदिति अशोक को भी यह सम्मान दिया गया। इस समारोह में भारत के पूर्व स्पिनर भगवत चंद्रशेखर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। राहुल इस समय भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज की तैयारी कर रहे हैं हालांकि उनका वानखेड़े टेस्ट में खेलना निश्चित नहीं है लेकिन वह अब पूरी तरह फिट हैं इसलिए चौथे टेस्ट में उनकी उपस्थिति की उम्मीदें बढ़ गईं हैं। भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कल से शुरू होने वाला है। ये भी पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी और नॉरी कांट्रेक्टर की फैन थी तमिलनाडू की सीएम जयललिता
समारोह में अवॉर्ड देने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व गेंदबाज जवागल श्रीनाथ को बुलाया गया था। उनके हाथों से अवॉर्ड लेने के बाद राहुल ने कहा, “मुझे इस सम्मान के काबिल समझने के लिए आपका धन्यवाद। मुझे यह जानकर काफी संतुष्टि होती है मेरे इतने सालों की मेहनत और प्रदर्शन की आप सभी ने कद्र की। आप वह लोग हैं जिन्होंने मैंगलौर के एक पतले-दुबले से लड़के को 11 साल की उम्र में बैंगलौर में क्रिकेट खेलते देखा था। आप सब मेरी इस यात्रा का हिस्सा रहे हैं, और इतने सालों में मैदान के अंदर और बाहर कई अच्छे दोस्त बनें हैं। इन सालों में इस दोस्ती में निखार आया है और मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में भी यह दोस्ती बनी रहे।” केएल राहुल के साथ फुटबॉलर सुनील छेत्री और बिलियर्ड खिलाड़ी पंकज आडवाणी को भी इस अवॉर्ड के लिए नामित किया गया था। ये भी पढ़ें: अपनी बायोपिक में अक्षय कुमार को देखना चाहते हैं युवराज सिंह
राहुल ने पिछले साल के अपने अनुभव के बारे में कहा, “मुझे याद है कि पिछली बार मैं यहां आया था और मुझे रॉबिन उथप्पा का अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर बुलाया गया था और मैनें कहा था कि अगली बार जब मैं यहां आउंगा तो यह अवॉर्ड मेरा होगा। अगर आप लोगों ने इस वजह से मुझे अवॉर्ड दिया है तो आपका शुक्रिया।” श्रीनाथ ने भी राहुल की तारीफ करते हुए कहा, “राहुल द्रविड़ का टेस्ट क्रिकेट, राहुल द्रविड़ का वनडे क्रिकेट और राहुल द्रविड़ टी20 क्रिकेट मिलाकर केएल राहुल बने हैं।” वहीं बैंगलौर एफसी फुटबॉल टीम को टीम ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया।