×

केएल राहुल ने माना- महेंद्र सिंह धोनी की जगह लेने का दबाव बहुत ज्यादा

भारतीय शीर्ष क्रम बल्लेबाज केएल राहुल टीम इंडिया में विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 27, 2020 6:13 PM IST

साल 2014 में भारतीय टीम में कदम रखने के बाद भी स्क्वाड में जगह पक्की करने को लेकर मुश्किलों का सामना कर रहे शीर्ष क्रम बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के लिए पिछला सीजन शानदार रहा। राहुल ने ना केवल बल्लेबाजी क्रम में हरसंभव भूमिका निभाई है बल्कि विकेटकीपिंग दस्तानें भी पहन लिए।

हालांकि राहुल रिषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम में बतौर विकेटकीपिंग बल्लेबाज की जगह के लिए कड़ी प्रतिद्वंद्विता दी है लेकिन वो दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की जगह नहीं लेना चाहते। राहुल ने कहा कि विकेटों के पीछे धोनी की जगह लेने का दबाव बहुत ज्यादा है क्योंकि इससे फैंस की उम्मीदें जुड़े हैं।

स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘‘जब मैं भारत की तरफ से विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभा रहा था तो नर्वस था क्योंकि दर्शकों के कारण आप पर दबाव रहता है। अगर आप चूक जाते हैं तो लोग सोचते हैं कि आप महेंद्र सिंह धोनी की जगह नहीं ले सकते। धोनी जैसे दिग्गज विकेटकीपर की जगह लेने का दबाव बहुत अधिक था, क्योंकि विकेटकीपर के रूप में किसी को स्वीकार करने पर लोगों के दिमाग में यह बात जरूर आती है।’’

अब तक 32 वनडे और 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके राहुल ने कहा कि विकेटकीपिंग उनके लिए नया काम नहीं है क्योंकि वो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान तथा अपनी रणजी टीम कर्नाटक की तरफ से पहले भी ये भूमिका निभा चुके हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग क्रिकेट पर नजर रखते हैं वे जानते हैं कि मैं लंबे समय तक विकेटकीपिंग से दूर नहीं रहा क्योंकि मैंने आईपीएल और जब भी कर्नाटक की तरफ से खेला तब विकेट के पीछे भी जिम्मेदारी संभाली।’’

TRENDING NOW

राहुल ने कहा, ‘‘मैं हमेशा विकेटकीपिंग के संपर्क में रहता हूं लेकिन मैं ऐसा इंसान भी हूं जो टीम की जरूरत के हिसाब से किसी भी तरह की भूमिका निभाने के लिये तैयार रहता हूं।’’