×

कुणाल पांड्या मेरे भाई जैसा है और भाइयों के बीच लड़ाई होती रहती है : दीपक हुड्डा

आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान लखनऊ फ्रेंचाइजी ने दीपक हुड्डा को 5.75 करोड़ और कुणाल को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 8, 2022 10:45 AM IST

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान बड़ौदा टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) और साथी खिलाड़ी दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के बीच हुए लड़ाई के एक साल बाद जब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की मेगा ऑक्शन के दौरान लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) ने दोनों खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल किया तो फैंस की दिलचस्पी बढ़ गई.

याद दिला दें कि हुड्डा ने मुश्ताक अली टूर्नामेंट के दौरान अपने कप्तान पांड्या पर उन्हें धमकाने के आरोप लगाए थे. हुड्डा ने यहां तक कहां था कि क्रुणाल ने उनसे कहा था कि ‘वो सुनिश्चित करेंगे कि वो फिर से बड़ौदा के लिए नहीं खेले’. इसके बाद हुड्डा बड़ौदा टीम को छोड़ राजस्थान की स्टेट टीम का हिस्सा बन गए.

हालांकि आईपीएल 2022 के दौरान जब दोनों खिलाड़ी एक बार फिर एक ही टीम के लिए खेलने उतरे तो उनके बीच का मनमुटाव कम होता दिख रहा है. 15वें सीजन के दौरान क्रुणाल और हुड्डा अक्सर मैदान पर एक दूसरे का हौसला बढ़ाते और अपनी टीम के लिए अहम साझेदारियां बनाते नजर आ रहे हैं.

इस बीच हुड्डा ने ये बयान दिया है कि क्रुणाल उनके भाई जैसा है और भाईयों के बीच झगड़ा तो होता ही रहता है. दैनिक जागरण से बातचीत में हुड्डा ने कहा, “क्रुणाल और मैं भाई हैं. भाइयों के बीच में लड़ाई होती रहती है. आपकी भी होती होगी. हम एक टीम हैं और एक साथ एक उद्देश्य के लिए खेल रहे हैं.”

TRENDING NOW

ये पूछे जाने पर कि नीलामी के दौरान क्रुणाल और उनके एक ही टीम में होने के बारे में जानने के बाद उनकी क्या प्रतिक्रिया थी, हुड्डा ने कहा, “मैं नीलामी देख नहीं रहा था तो उस समय मुझे पता नहीं चला. बाद में मुझे जानकारी हुई. जैसे बाकी खिलाड़ी मिले वैसे ही हम लोग मिले. जो बीती बात थी, वो हो चुकी. अब हम लोग एक टीम में हैं और एक साथ खेल रहे हैं.”