×

कुमार कुशाग्र को भारत 'ए' टीम में मिली जगह, अर्शदीप सिंह- रिंकू सिंह को भी मौका

India A Squad: कोना भरत और ध्रुव जुरेल के इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में चुने जाने के बाद कुशाग्र और उपेंद्र यादव भारत ए टीम में विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 19, 2024 11:38 PM IST

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग की हाल की नीलामी में 7.20 करोड रुपए में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने वाले झारखंड के 19 वर्षीय कुमार कुशाग्र को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे और तीसरे अनौपचारिक ‘टेस्ट’ के लिए पहली बार भारत ए टीम में शामिल किया गया है.

कोना भरत और ध्रुव जुरेल के इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में चुने जाने के बाद कुशाग्र और उपेंद्र यादव भारत ए टीम में विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी इन दो मैच के लिए टीम में लिया गया है जबकि रिंकू सिंह अंतिम मैच में सरफराज खान की जगह लेंगे.

कौन हैं कुमार कुशाग्र ?

19 साल के कुमार कुशाग्र झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाले हैं. रणजी ट्रॉफी 2022 में नागालैंड के खिलाफ कुमार कुशाग्र ने 269 गेंदों पर 266 रन की पारी खेली थी, उनकी तूफानी पारी ने लोगों का ध्यान उनकी तरफ खींचा, इसके बाद देवधर ट्रॉफी 2023 में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 58 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली थी. आईपीएल ऑक्शन 2024 में उन पर पैसे की बरसात हुई थी. दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल ऑक्शन में भारत के इस अनकैप्ड प्लेयर को 7.20 करोड़ में खरीदा था.

दूसरे मैच के लिए भारत ‘ए’ टीम:

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, कुमार कुशाग्र, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवथ कावेरप्पा, उपेंद्र यादव, आकाश दीप, यश दयाल

TRENDING NOW

तीसरे मैच के लिए भारत ‘ए’ टीम:

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, कुमार कुशाग्र, वाशिंगटन सुंदर, शम्स मुलानी, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवथ कावेरप्पा, उपेंद्र यादव, आकाश दीप, यश दयाल