×

IPL में छह अर्धशतक लगाने वाले राहुल ने सहवाग, अश्विन को लेकर दिया ये बयान

पंजाब की टीम ने आईपीएल 2018 के पहले छह मुकाबलों में से पांच में जीत दर्ज की थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Published: Jun 03, 2018, 06:42 PM (IST)
Edited: Jun 03, 2018, 06:43 PM (IST)

आईपीएल 2018 में भले ही किंग्‍स इलेवन पंजाब की टीम सातवें नंबर पर रही है, लेकिन इस सीजन में पंजाब की टीम का आगाज बेहद शानदार रहा। पहले छह मुकाबलों में पांच में जीत दर्ज कर पंजाब ने सभी टीमों को हैरान कर दिया। टीम के नए कप्‍तान रविचंद्रन अश्विन और मेंटर वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी ने सभी को प्रभावित किया। पंजाब की टीम सीजन के सेकेंड हाफ में लगातार हार के बाद प्‍लेऑफ से बाहर हो गई।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/pakistan-vs-england-2nd-test-jos-buttler-inning-help-england-189-run-lead-pakistan-to-483-at-lunch-717950″][/link-to-post]

केएल राहुल ने टीम के प्रदर्शन पर न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, “वीरेंद्र सहवाग हर खिलाड़ी को अपनी बात रखने का पूरा मौका देते हैं। मैं अक्‍सर सहवाग के पास जाकर मैच और खेल के बारे में चर्चा करता था। वीरेंद्र सहवाग की प्‍लेयर्स के लिए एक ही सलाह होती है कि हम अपने खेल को एक दम सिंपल रखें।”
राहुल ने बताया, ” सहवाग कहते हैं कि अपनी गट फीलिंग पर विश्‍वास रखों और खेल को इंज्‍वाय करो। वो गेंदबाजों और बल्‍लेबाजों को पूरी आजादी देते हैं।” राहुल ने कहा,”हम हमेशा रिजल्‍ट को ध्‍यान में रखकर मैदान में खेलने के लिए नहीं उतरते हैं। यहीं वो ब्रांड ऑफ क्रिकेट हैं जिसे हम खेलना चाहते हैं। कभी ये तकनीक काम आती हैं आर कभी फ्लॉप हो जाती है।”

TRENDING NOW

अश्विन के बारे में राहुल ने कहा,” वो युवाओं के साथ काफी समय बिताते हैं। उन्‍होंने साफ कर दिया था कि वो सभी प्‍लेयरों को बिना डरे खेलते हुए देखना चाहते हैं।” राहुल ने कहा, “अश्विन मैदान पर रिएक्‍ट करने की जगह आगे बढ़कर प्रोएक्टिव निर्णय लेते हैं।’ बातचीत के दौरान राहुल ने अपने साथी सलामी बल्‍लेबाज क्रिस गेल की भी जमकर तारीफ की।