×

चेन्‍नई के खिलाफ जीत दिलाकर बोले राहुल- मैच में हमारे लिए ज्‍यादा कुछ बचा नहीं था

पंजाब ने चेन्‍नई पर मैच में छह विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 5, 2019 9:32 PM IST

चेन्‍नई के खिलाफ मैच में पंजाब के सलामी बल्‍लेबाज केएल राहुल ने 36 गेंद पर 71 रन की अहम पारी खेली। जिसकी मदद से मोहाली में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम ने चेन्‍नई पर छह विकेट से जीत दर्ज की। मैच के बाद राहुल ने कहा मुकाबले में हमारे पास करने के लिए ज्‍यादा कुछ नहीं बचा था।

पढ़े:- राहुल का अर्धशतक, अंतिम लीग मैच में पंजाब से हारी चेन्‍नई

केएल राहुल ने कहा, “मैं अपने आप को आखिरी तक मैदान पर बनाए रखना चाहता था क्‍योंकि मेरी भूमिका अलग थी। मेरा काम 20 ओवर खेलकर एक छोर संभालकर रखना था। हमें पता था कि इस मैच में हमारे लिए कुछ ज्‍यादा करने को नहीं बचा है, लेकिन कभी-कभी हमें अपने खेल में बदलाव कर उस तरह से खेलना होता है जैसे टीम मैनेजमेंट आपसे चाहता है।”

राहुल ने कहा, “आज मैं काफी आजाद होकर खेल रहा था। मेरे लिए चीजें आज सही रही। मेरी स्‍ट्राइक रेट काफी ऊंची रही, लेकिन जब मैं निजी तौर पर या टीम के तौर पर देखता हूं तो पाता हूं कि मेरी स्‍ट्राइक रेट नीचे गई।”

पढ़ें:- शाई होप-जॉन कैंपबेल ने बनाई वनडे क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

पंजाब के बल्‍लेबाज ने कहा, “इस साल मैं अपनी टीम को ज्‍यादा मैच जिताना चाहता था। मुझे अपने शॉट पर नियंत्रण रखने की जरूरत है। अगर मैंने पिछले साल ऐसा किया होता तो हमने उस वक्‍त अच्‍छा प्रदर्शन किया होता।”

TRENDING NOW

राहुल ने कहा, “अगर आपके द्वारा बनाए गए रन आपके पीछे हैं तो आजादी से शॉट खेलने में एक खिलाड़ी को काफी मदद मिलती है। ऐसी स्थिति में आप ज्‍यादा सोचे बिना गेंद के मुताबिक ही उसपर शॉट लगाते हैं। ऐसा तभी हो सकता है जब आप पहले काफी रन बना चुके हों।”