×

T20 World cup: भारत- पाकिस्तान मैच का टिकट 16 लाख के करीब, आईसीसी पर फूटा ललित मोदी का गुस्सा

भारत- पाकिस्तान मैच के टिकट की शुरुआती कीमत 300 डॉलर (25 हजार) से 10 हजार डॉलर (08 लाख 32 हजार) के करीब है. इस मैच के टिकट काफी पहले बिक चुके हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 24, 2024 8:54 AM IST

अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया 05 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी. वहीं भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला नौ जून को न्यूयॉर्क में होना है. भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट का दाम लगभग 16 लाख के करीब है. आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने टिकट के महंगे दाम को लेकर आईसीसी पर भड़ास निकाली है.

ललित मोदी ने कहा, डायमंड क्‍लब सेक्‍शन में इस हाइवोल्‍टेज मैच की टिकट 20 हजार डॉलर यानी 16 लाख 64 हजार 138 रुपये के करीब बिक रही है. ललित मोदी ने इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.

ललित मोदी के निशाने पर आईसीसी

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने एक्स पर लिखा, ये जानकार हैरान हूं कि आईसीसी भारत बनाम पाकिस्‍तान वर्ल्‍ड कप मैच के डायमंड क्‍लब के लिए प्रत्‍येक टिकट 20 हजार डॉलर में बेच रहा है. अमेरिका में वर्ल्‍ड कप खेल को बढ़ाने और ज्‍यादा से ज्‍यादा फैंस को शामिल करने के लिए हो रहा है. ना कि फायदा कमाने के लिए. एक टिकट के लिए 2750 डॉलर. ये सिर्फ नहीं है.

टिकट की शुरुआती कीमत 300 डॉलर

बता दें कि भारत- पाकिस्तान मैच के टिकट की शुरुआती कीमत 300 डॉलर (25 हजार) से 10 हजार डॉलर (08 लाख 32 हजार) के करीब है. इस मैच के टिकट काफी पहले बिक चुके हैं. कुछ जगहों पर टिकट को रिसेल किया जा रहा है.

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के मुकाबले :

05 जून- भारत VS आयरलैंड

09 जून- भारत VS पाकिस्तान

12 जून- भारत VS अमेरिका

TRENDING NOW

15 जून- भारत VS कनाडा