This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Lanka Premier League 2020: कैंडी टस्कर्स की ओर से खेलेंगे पेसर डेल स्टेन
स्टेन आईपीएल 2020 में सिर्फ 2 मैच ही खेल पाए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला
Written by Kamlesh Rai
Last Published on - November 22, 2020 2:00 PM IST

Lanka Premier League 2020: दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन श्रीलंका के घरेलू लंका प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट में कैंडी टस्कर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। लीग में स्टेन के टस्कर्स की ओर से खेलने की पुष्टि फ्रेंचाइजी ने रविवार को सोशल मीडिया पर की।
स्टेन ने हाल में इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर की ओर से खेला था जिसके कप्तान विराट कोहली थे। एलपीएल के पहले एडिशन का आयोजन 26 नवंबर से हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे स्टेडियम में होगा। पहले इसका आयोजन अगस्त में होना था लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को आयोजन की तारीख में संशोधन करना पड़ा।
Lanka Premier League 2020: IPL के बाद 26 से होगा इस टी20 का आगाज, जानें पूरा शेड्यूल और स्क्वॉड
Dale Steyn expected arrive in Sri Lanka on 27th November. #එක්වජයගමූ #WinItTogether #ஒன்றாகவெல்வோம் #LPL2020 #LPLT20 #LPL #My11CircleLPL @DaleSteyn62 https://t.co/7HTaXTbOht
— Lanka Premier League (@LPLt20official) November 22, 2020
See you soon Sri Lanka 🇱🇰
I’ll be joining up with my team @KandyTuskers later this week
Should be fun to see old friends and compete in some good cricket!
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) November 22, 2020
लीग का पहला सेमीफाइनल 13 को जबकि दूसरा सेमीफा इनल 14 दिसंबर को खेला जाएगा। फाइनल 16 दिसंबर को हंबनटोटा में ही खेला जाएगा। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले कई खिलाड़ियों ने अलग अलग कारणों का हवाला देकर खुद को अलग कर लिया है।
डेल स्टेन जैसे गेंदबाज के शामिल होने से टूर्नामेंट की लोकप्रियता बढ़ेगी। कैंडी टस्कर्स के मालिक बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के भाई सोहेल खान हैं। आईपीएल के 13वें एडिशन में स्टेन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इस दिग्गज पेसर को अधिकतर समय बेंच पर ही बैठना पड़ा था। स्टेन आईपीएल 2020 में सिर्फ 2 मैच ही खेल पाए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
Lanka Premier League 2020: गॉल ग्लेडिएटर्स टीम के कप्तान बने शाहिद आफरीदी
TRENDING NOW
इस दौरान उन्होंने 57 और 43 रन खर्च कर डाले। 37 साल के स्टेन ने अब तक 223 टी20 मैचों में 257 विकेट निकाले हैं। इंटरनेशनल स्तर पर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में स्टेन के नाम 699 विकेट दर्ज हैं।