×

एहसास हो गया था कि मेरा समय समाप्त हो गया है: लसिथ मलिंगा

श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 27, 2019 9:31 AM IST

श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा ने अपने आखिरी वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन किया। कोलंबो में खेले गए मैच में कुसल परेरा के तेज शतक के दम पर श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ 91 रन से शानदार जीत हासिल की।

मलिंगा ने नई गेंद के साथ शुरुआती स्पेल में बेहतरीन गेंदबाजी की और बांग्लादेश को 39/4 के स्कोर पर पहुंचा दिया। हालांकि मुशफिकुर रहीम और सब्बीर रहमान की शतकीय साझेदारी के जरिए मेहमान टीम ने वापसी की कोशिश की लेकिन 315 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 223 पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई।

आखिरी वनडे मैच के बाद मलिंगा ने कहा कि ये उनके संन्यास लेने का सही समय है। दिग्गज तेज गेंदबाज ने कहा, “मुझे लगता है कि वनडे से रिटायर होने का ये सही समय है। मैं पिछले 15 सालों से श्रीलंका के लिए खेल रहा हूं। मेरा समर्थन करने वाले दर्शकों के लिए खेलना खुशी और सम्मान की बात है। मुझे लगता है कि ये वो समय है जहां मुझे आगे बढ़ना है क्योंकि हमें 2023 विश्व कप के लिए बेहतर टीम को तैयार करना है और इसलिए मुझे एहसास हुआ कि ठीक है, मेरा समय पूरा हो चुका है और मुझे जाना होगा।”

रिटायरमेंट मैच में चमके मलिंगा, बांग्‍लादेश पर दर्ज की 91 रन से बड़ी जीत

अपने आखिरी वनडे मैच में मलिंगा ने 38 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। मलिंगा के वनडे से संन्यास लेने के बाद श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाजों को बड़ी जिम्मेदारी लेनी होगी।

मलिंगा ने युवा गेंदबाजों को बचने नहीं बल्कि विकेट लेने की योजना बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “मैंने अपने पूरे करियर में अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की है। मैं उम्मीद करता हूं कि युवा गेंदबाज भी यही करें क्योंकि क्रिकेट में केवल बचने से, मुझे नहीं लगता कि कोई ज्यादा दूर जा सकता है। आपको मैच-विनर बनना होगा।”

क्रिस गेल भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए विंडीज टीम में शामिल

TRENDING NOW

उन्होंने आगे कहा, “मैं भविष्य में यही देखना चाहता हूं। इन युवा गेंदबाजों को मैच विनिंग प्रदर्शन करना होगा और लोगों को कहना होगा कि ये मैच विनर गेंदबाज है। हमारे पास कई खिलाड़ी हैं, उनके पास क्षमता है, हमें उनका ध्यान रखना होगा।”