×

क्रिस गेल भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए विंडीज टीम में शामिल

14 सदस्‍यीय टीम में रोस्‍टन चेज और ऑलराउंडर कीमो पॉल की हुई वापसी

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - July 26, 2019 8:54 PM IST

अनुभवी सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को भारत के खिलाफ 8 अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शुक्रवार को वेस्टइंडीज की टीम में शामिल किया गया।

पढ़ें: Euro T20 Slam: बेलफास्‍ट टाइटंस की ओर से खेलेंगे फाफ डु प्‍लेसिस

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल, साथी बल्लेबाज रोस्टन चेज और ऑलराउंडर कीमो पॉल ने 14 सदस्यीय टीम में वापसी की है जो 8 अगस्त को गयाना नेशनल स्टेडियम व 11 और 14 अगस्त को क्वीन्सपार्क ओवल, त्रिनिदाद में भारत से भिड़ेगी।

मार्च में इंग्लैंड सीरीज से पूर्व गेल ने कहा था कि वह वनडे विश्व कप के बाद संन्यास लेने की सोच रहे हैं लेकिन टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने अपना मन बदल दिया था और इस सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध रखा था।

पढ़ें: एशेज के लिए 17 सदस्यीय ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, बैनक्रॉफ्ट की वाप

बाएं हाथ का यह बल्लेबाज हालांकि इससे पहले टी-20 सीरीज में नहीं खेलेगा क्योंकि इस दौरान वह जीटी-20 कनाडा में व्यस्त रहेंगे।

विश्व कप टीम के सदस्य रहे सुनील अंबरीश, डेरेन ब्रावो, शैनन गैब्रियल और एश्ले नर्स को टीम से बाहर कर दिया गया है। विश्व कप में खेलने वाली टीम के बाकी सदस्यों को बरकरार रखा गया है।

वेस्टइंडीज की वनडे टीम इस प्रकार है :

TRENDING NOW

जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, जॉन कैंपबेल, इविन लुइस, शाई होप, शिमरोन हेटमेयर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, फैबियन एलन, कार्लोस ब्रैथवेट, कीमो पॉल, शेल्डन कॉट्रेल, ओशेन थॉमस, केमार रोच।