×

Euro T20 Slam: बेलफास्‍ट टाइटंस की ओर से खेलेंगे फाफ डु प्‍लेसिस

यह टूर्नामेंट 30 अगस्त से 22 सितंबर तक आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड में खेला जाएगा

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 26, 2019 8:07 PM IST

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने यूरो टी-20 स्लैम में बेलफास्ट टाइटंस टीम के साथ करार किया है। यह टूर्नामेंट 30 अगस्त से 22 सितंबर तक आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड में खेला जाएगा।

पढ़ें: एशेज के लिए 17 सदस्यीय ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, बैनक्रॉफ्ट की वापसी

डु प्‍लेसिस को बेलफास्ट टाइटंस ने पूरक खिलाड़ी के रूप में चुना। दक्षिण अफ्रीका के लिए 58 टेस्ट , 143 वनडे और 44 टी-20 खेल चुके डु प्‍लेसिस बेलफास्ट के शाहिद आफरीदी और जेपी डुमिनी के साथ खेलेंगे।

700 खिलाड़ियों ने कराया है पंजीकरण

इससे पहले आयोजकों ने बताया था कि ड्राफ्ट के लिए 22 देशों के लगभग 700 खिलाड़ियों ने पंजीकृत कराया है। ड्राफ्ट में शामिल कुछ शीर्ष खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के बेन कटिंग, पाकिस्तान के सरफराज अहमद, फखर जमां, मोहम्मद आमिर, शाहीन आफरीदी, बांग्‍लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान, श्रीलंका के कुसल परेरा और एंजेलो मैथ्यूज, दक्षिण अफ्रीका के कॉलिन इंग्राम और इंग्लैंड के टाइमल मिल्स के नाम शामिल थे।

पढ़ें: आयरलैंड को 38 रन पर ढेर कर इंग्‍लैंड ने 143 रन से जीता लॉर्ड्स टेस्‍ट

आइकन खिलाड़ियों को 1,35,000 डॉलर मिलेंगे

TRENDING NOW

टूर्नामेंट में आइकन खिलाड़ियों को 1,35,000 डॉलर जबकि मार्की खिलाड़ियों को 1,15,000 डॉलर मिलेगा। न्‍यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्‍कुलम, इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन, पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शाहिद आफरीदी, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन और अफगानिस्तान के स्पिन सनसनी राशिद खान इसके आइकन खिलाड़ियों की सूची में हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन, पाकिस्तान के बाबर आज़म और न्यूजीलैंड के ल्यूक रोंची मार्की खिलाड़ियों की लिस्‍ट में हैं।